बीजेपी के ब्राह्मण विधायक Brahmins MLAs भी उठा सकते हैं यह मुद्दा, सहमी हुई है योगी सरकार Yogi Govt
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा Uttar Pradesh Assembly के मानसून सत्र में ब्राह्मण मुद्दा Brahmins Issues गूंजेगा। विधानसभा का मानसून सत्र 20 अगस्त गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। विधानसभा में विपक्ष ब्राह्मण मुद्दा Brahmins Issues को प्रमुखता से उठाएगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस INC नेता जितिन प्रसाद Jitin Prasad ने सभी विधायकों को बकायदा पत्र लिखकर इस मुद्दे को उठाने की अपील की है।
पत्र के माध्यम से जितिन प्रसाद Jitin Prasad ने सभी विधायकों से कहा है, “मैं प्रदेश में ब्राह्मण समाज Brahmin के लोगों की हत्याओं, हमलों और बढ़ते अत्याचार की ओर आप सभी सर्व समाज के विधायकों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आप सभी से अपील करता हूं कि आप सभी दलगत भावना से ऊपर उठकर आगामी 20 अगस्त से प्रारम्भ हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा के सत्र में अपने-अपने जनपदों, विधानसभा क्षेत्रों में ब्राह्मण उत्पीड़न के प्रकरणों को सरकार के सम्मुख प्रभावी ढंग से उठाकर इस अन्याय, अत्याचार, एवं उपेक्षा पर अविलम्ब अंकुश लगाने की सरकार से मांग करें। आपके इस कदम के लिए प्रदेश का सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज Brahmins आप सभी का आभारी रहेगा।”
माना जा रहा है कि इस मुद्दे को सपा SP-बसपा BSP भी विधानसभा में जोरों से उठाएंगी। क्योंकि प्रदेश में ब्राह्मणों पर हो रहे हमलों को लेकर सपा-बसपा भी योगी सरकार पर हमलावर हैं। ये दोनों पार्टियां सत्ता में आने पर प्रदेश में परशुराम Parashuram की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा कर चुकी हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online यूपी 2022 में आरक्षण नहीं ब्राह्मण वर्ग रहेगा प्रमुख मुद्दा !
बीजेपी विधायक भी उठा सकते हैं मुद्दा:
ब्राह्मण मुद्दे को बीजेपी के विधायक भी उठा सकते हैं। इसे लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं योगी सरकार सहमी हुई है। बता दें कि सुल्तानपुर के लभुआ से बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी ने ब्राह्मणों के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर योगी सरकार से सवाल किया है। देवमणि द्विवेदी ने इसे लेकर विधानसभा सचिवालय को नोटिस दिया है और आगामी सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सदन में इस गंभीर मामले पर जवाब मांगा है। उन्होंने पूछा है कि पिछले तीन सालों में प्रदेश में कितने ब्राह्मणों की हत्या हुई है और इस दौरान कितने अपराधी गिरफ्तार हुए हैं और कितने अपराधियों को सजा मिली है?
पढ़ते रहिए www.up80.online क्यों बदली-बदली सी हैं बसपा सुप्रीमो मायावती !