स्वराज इंडिया ने आज से शुरू किया 100 दिवसीय “मिशन जय हिंद”
Job crisis in village due to lockdown: Yogendra Yadav
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
“कोरोना संकट Corona crisis से निपटने के लिए पूरे देश में बिना तैयारी के एक झटके से लागू किए गए लॉकडाउन Lockdown के कारण कोरोना की महामारी तो लॉक नहीं हुई, लेकिन देश के मजदूरों का जीवन जरूर डाउन हो गया। आज इस महामारी में लोग तो हाथ नहीं धो रहे हैं, लेकिन सरकारें जरूर हाथ धो रही हैं अपनी जिम्मेदारियों से।” यह बात स्वराज इंडिया Swaraj India के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव Yogendra Yadav ने ‘मिशन जय हिंद’ की शुरुआत करते हुए कही।
आज 4 जुलाई से पूरे देश भर में स्वराज इंडिया Swaraj India की ओर से 100 दिवसीय अभियान की शुरुआत हुई। इस अवसर पर स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने अपने गांव सहारनवास में इस अभियान का श्रीगणेश किया। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि अगले 100 दिन तक स्वराज इंडिया Swaraj India के वॉलंटियर्स गांव गांव जाएंगे जनता की बात सुनेंगे, सुनाएंगे उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे और लोग स्वयं इस संकट का मुकाबला कर सके इसके लिए नए साथी जोड़ेंगे।
स्वराज इंडिया Swaraj India के अन्य साथियों के साथ उन्होंने ढाणी सांतो और बहोतवास अहीर गांव का भी दौरा किया और वहां लोगों से मिलकर पिछले तीन महीनों में उनके दुख सुख के बारे में पूछा। उन्होंने पाया कि हालांकि लगभग हर व्यक्ति कोरोना बीमारी के नाम से परिचित है, लेकिन इस बीमारी से बचने के लिए मास्क पहनने, दूरी बनाने और हाथ धोने जैसे जरूरी सावधानियों के बारे में जानकारी बहुत कम है।
पढ़ते रहिए www.up80.online ठीक से लागू हो स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें, सुधर सकती है किसानों की हालत
इस दौरान उन्होंने पाया कि लॉकडाउन Lockdown की असली गाज मजदूर वर्ग पर गिरी है। कच्ची नौकरी कर रहे लोग दिहाड़ी मजदूर और अपना छोटा मोटा काम धंधा करने वाले मजदूरों पर इन 3 महीनों में आफत आ गई थी। महिलाओं के लिए रसोई चलाना मुश्किल हो गया था। राशन की व्यवस्था कहीं तो अच्छी लेकिन कहीं दोषपूर्ण पाई गई। बेरोजगारी का संकट अब भी इन गांव के गरीब मजदूरों के लिए सबसे बड़ा संकट बनकर खड़ा हुआ है।
इस दौरे और बाकी सब साथियों के अनुभव सुनने के बाद योगेंद्र यादव Yogendra Yadav ने प्रशासन से अनुरोध किया कि वे करो ना बीमारी से बचने के लिए सावधानियों का प्रचार प्रसार करें, राशन की व्यवस्था को दुरुस्त बनाने पर ध्यान दें और मनरेगा का खुले हाथ से इस्तेमाल करें। इस दौरे में सरपंच जगमाल सिंह, धर्म सिंह, बलवंत, रामअवतार और सतपाल शामिल रहे। रविवार को स्वराज इंडिया Swaraj India की टीम रेवाड़ी Rewadi शहर की गरीब बस्तियों का दौरा करेगी।
पढ़ते रहिए www.up80.online आर्थिक संकट में हैं देश को 40 फीसदी मक्का देने वाले बिहार के किसान