अपना दल (एस) Apna Dal S ने आरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी महाराज Chhatrapati Shahuji Maharaj की जयंती प्रदेश सहित पूरे देश में धूमधाम से मनाया
लखनऊ, 26 जून
अपना दल एस ने उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों में आरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी महाराज Chhatrapati Shahuji Maharaj की जयंती को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel ने फेसबुक लाइव के जरिए अपने समस्त समर्थकों एवं पदाधिकारियों को संबोधित किया। इस मौके पर श्रीमती पटेल ने कहा कि सही मायने में सामाजिक न्याय एवं व्यवस्था परिवर्तन के मसीहा छत्रपति शाहूजी महाराज Chhatrapati Shahuji Maharaj थे। उन्होंने आधुनिक भारत के इतिहास में व्यवस्थित तरीके से सकारात्मक कार्रवाई (अफर्मेटिव एक्शन) के रूप में आरक्षण की व्यवस्था की।
श्रीमती पटेल ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीम राव अम्बेडकर Dr Bhimrao Ambedkar ने राजनैतिक बराबरी के साथ-साथ सोशल एवं आर्थिक समानता की बात की थी। बाबा साहब की यह सोच छत्रपति शाहूजी महाराज के विचार से पैदा हुई। बाबा साहब के जीवन के सबसे बड़े आदर्श व्यक्ति छत्रपति शाहूजी महाराज थे।
कोरोना Corona महामारी संकट के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए श्रीमती पटेल ने कहा कि आज हम जहां खड़े हैं। इसका श्रेय छत्रपति शाहूजी महाराज को जाता है। हालांकि इसकी वजह से छत्रपति शाहूजी महाराज को अनेक विरोधों का सामना करना पड़ा, लेकिन वह अपने दृढ़ निश्चय से पीछे नहीं हटे। बाबा साहब डॉ.भीम राव आम्बेडकर जी से जब शाहूजी महाराज की मुलाकात हुई तो शाहूजी महाराज ने कहा था कि दलित समाज में एक अनमोल रतन का जन्म हुआ है, उसे आगे बढ़ाना चाहिए, ताकि पूरे वंचित समाज का उद्धार हो और इसी उद्देश्य से उन्होंने बाबा साहब को विदेश में उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक मदद की थी।
पढ़ते रहिए www.up80.online प्रतापगढ़ के अनुभवहीन एसपी को तत्काल हटाया जाए: अनुप्रिया पटेल
किसानों के लिए हल हेतु तोपें दान कर दी:
श्रीमती पटेल ने कहा कि शाहूजी महाराज ही वह प्रतापी और प्रजापालक राजा थें, जिन्होंने सूखा पड़ने पर अपने राज्य के किसानों के लिए ‘हल’ निर्माण हेतु अपनी सारी तोपें दान कर दी। शाहूजी महाराज की इस पहल से कोल्हापुर में किसानों को हल मिल गए और फसल अच्छी होने लगी। उन्होंने अपने राज्य में अनेक बांध व तालाब का निर्माण कराया। आज इसी वजह से कोल्हापुर में सूखा की शिकायत नहीं आती है।
पढ़ते रहिए www.up80.online किसानों के मसीहा चौ.चरण सिंह जी को मिले भारत रत्न: अनुप्रिया पटेल
उन्होंने अछूतों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती की व्यवस्था की। शाहूजी ने 16 जुलाई 1901 में अपने शासन की नौकरियों में गैर ब्राह्मण वर्ग के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया। उन्होंने ज्योतिबा फुले जी की सिफारिशों को मूर्त रूप देते हुए अपने शासन क्षेत्र में बगैर किसी भेदभाव के सबको शिक्षा देने का प्रावधान किया।
पढ़ते रहिए www.up80.online पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल, किसानों की टूट जाएगी कमर
संघर्ष जारी रहेगा:
श्रीमती पटेल ने कहा कि हमें विकास की मुख्यधारा में लाने और समानता का अधिकार दिलाने के लिए हमारे महापुरुषों ने जो त्याग, संघर्ष किया है। उसे हमें भूलना नहीं चाहिए। हमें अभी और संघर्ष करना है। श्रीमती पटेल ने कहा कि हमारे महापुरुषों के संघर्ष से आरक्षण का हमें जो अधिकार मिला, उस अधिकार को बनाए रखने के लिए हमें निरंतर आवाज उठाते रहना होगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online कटी उंगलियां लेकर कहां जाए ये मजदूर, कंपनी ने नौकरी से निकाला
लखनऊ में धूमधाम से मनायी गई जयंती:
लखनऊ स्थित 1ए कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों ने छत्रपति शाहूजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही अपनी नेता अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel जी के विचारों को सुना और प्रदेश में गांव-गांव छत्रपति शाहूजी महाराज की विचाराधारा को पहुंचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार, विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजबली सिंह, ब्रजलाल लोधी, प्रमोद पटेल, एनके पटेल, शरद वर्मा, शरद चौधरी, विजय कुमार वर्मा, मनीष पाल, अतुल पटेल, प्रतिवेंद्र सिंह पटेल, डॉ.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग के एसोसिएट डीन प्रो.डीवी सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस डिग्री कॉलेज के केमिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.नीरज कुमार वर्मा, राजीव त्रिपाठी इत्यादि लोग उपस्थित थे।
पढ़ते रहिए www.up80.online भूदान यज्ञ में जननायक वीपी सिंह ने अपनी 30 हजार बीघा जमीन दान कर दी थी