आसान किस्तों में 10 साल में जमा करें मूलधन, दलित युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योगी सरकार की अनोखी पहल
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
यदि आप अनुसूचित जाति Schedule Caste से आते हैं और अपना रोजगार शुरू करना चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश सरकार Uttar Pradesh Govt ने आपके लिए एक अच्छी योजना लेकर आई है। आपको दुकान निर्माण और लांड्री के लिए बगैर ब्याज कर्ज दिया जाएगा। दुकान निर्माण के लिए 10 साल और लांड्री के लिए मिले कर्ज को 5 साल में जमा करना होगा।
उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विकास विभाग ने अनुसूचित जाति Schedule Caste के बेरोजगार युवकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह योजना लेकर आया है। सरकार की तरफ से दुकान निर्माण के लिए बेरोजगारों को 78 हजार रुपए कर्ज दी जाएगी। इसके तहत युवक को केवल 68 हजार रुपए ही जमा करने होंगे। विभाग की तरफ से 10 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा और मूलधन को आसान किस्तों में 10 सालों में जमा करना होगा। इस बाबत अनुसूचित जाति के शहरी क्षेत्र के युवक को 56480 रुपए और ग्रामीण क्षेत्र के युवक को 46080 रुपए का सलाना आय प्रमाण पत्र देना होगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online गिरमिटिया मजदूरों के संघर्ष से पथरीला मारीशस उगल रहा सोना
धोबी समाज के युवाओं के लिए 3 लाख का ऋण:
धोबी समाज के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लांड्री स्थापित करने हेतु 3 लाख रुपए का ऋण दिया जा रहा है। लांड्री और ड्राईक्लीनिंग योजना में भी लाभार्थी को 10 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इस योजना में भी ब्याज माफ है। इस योजना में मूलधन को आसान किस्तों में 5 साल में जमा करना होगा।
इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवक को 56460 रुपए और ग्रामीण क्षेत्र के 46080 रुपए सलाना का आय प्रमाण पत्र देना होगा। 15 जून तक आप आवेदन कर सकते हैं।
दलित चिंतक अमरनाथ प्रजापति Amarnath Prajapati ने योगी सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा है कि दलित समाज को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस तरह की योजनाएं लागू करना अतिआवश्यक है। साभार: www.dalitawaaz.com
पढ़ते रहिए www.up80.online प्रवासी मजदूरों के लिए हर जिले में गठित होगी ‘रोजगार समिति’