अपने जीवन पर राजेश पटेल द्वारा लिखी पुस्तक ‘तू जमाना बदल’ के कवर की लांचिंग करते हुए भावुक हुए पूर्व विधायक
नई दिल्ली से पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल व अपने आवास से एक ही समय बुधवार को यदुनाथ सिंह ने वीडीओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया पुस्तक का कवर लांच
यूपी80 न्यूज, मिर्जापुर
चुनार विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक यदुनाथ सिंह ने अनुप्रिया पटेल से कहा कि ‘तू जमाना बदल’ मेरा आशीर्वाद आप के साथ है। सिंह ने नियामतपुर कलॉ स्थित अपने आवास से तथा अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद अनुप्रिया पटेल ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास से ‘तू जमाना बदल’ पुस्तक के कवर को वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से संयुक्त रूप से लांच किया। यह किताब सिंह के संघर्ष भरे जीवन का एक दस्तावेज है।
इस अवसर पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमें गर्व महसूस हो रहा है कि बाबू जी यदुनाथ सिंह जैसी शख़्सियत पर लिखी पुस्तक का विमोचन करने का अवसर मुझे मिला है। उन्होंने कहा कि बाबू जी के अधूरे मिशन को अपना दल एस पूरा करने का प्रयास करेगा।
सांसद ने कहा कि वही समाज विकास करता है, जिसके समृद्धिशाली इतिहास को उसकी मौजूदा पीढ़ी जानती है। मौजूदा पीढ़ी अपने महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलने का प्रयास करती है। यह पुस्तक युवाओं तथा राजनीति एवं समाज सेवा में रुचि रखने वाले लोगों के लिए मार्ग दर्शन का कार्य करेगी।
किताब के लेखक राजेश पटेल ने बताया कि पुस्तक का प्रकाशन दिल्ली का काव्या प्रकाशन कर रहा है। यह शीघ्र बुक स्टालों एएच व्हीलर तथा अमेजन फ्लिपकार्ड सहित अन्य माध्यमों से मिलनी शुरू हो जाएगी। पटेल ने बताया कि यदुनाथ सिंह स्वयं में शोध के विषय है। केमिकल इंजीनियरिंग से राजनीति में आना जितना विस्मयकारी है, उससे कहीं ज्यादा कम्युनिस्ट विचारधारा से समाजवादी विचारधारा की ओर मुड़ना है। यह पुस्तक आज के नेताओं को भी सीख देने का काम करेगी। उनमें जनता के प्रति दायित्वों का बोध भी कराएगी।इस अवसर पर दिल्ली में अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य आशीष सिंह पटेल, नियामतपुर कलॉ गांव में यदुनाथ सिंह के संघर्षों की साथी उनकी पत्नी प्रभावती देवी, सुपुत्र धनंजय सिंह, अपना दल एस नरायनपुर जोन अध्यक्ष कमलेश सिंह आदि उपस्थित थे। लॉकडाउन के चलते कार्यक्रम का आयोजन सामान्य रूप से सम्पन्न हुआ।