प्रतापगढ़ के अपर जिलाधिकारी (भू एवं राजस्व) 15 दिनों में सौपेंगे अपनी जांच रिपोर्ट, अपना दल एस प्रतिनिधिमंडल ने गांव का किया था दौरा
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद अनुप्रिया पटेल की मांग पर प्रतापगढ़ के गोविंदपुर-परसठ गांव में पिछड़ों के साथ मारपीट, उनके घरों व मवेशियों को जलाने एवं लूटपाट की घटना तथा पुलिस की संदिग्ध भूमिका की मजिस्ट्रेट जांच की जाएगी। जिलाधिकारी डॉ.रूपेश कुमार ने मजिस्ट्रेट जांच के लिए अपर जिलाधिकारी (भू एवं राजस्व) को नामित किया है। ये अधिकारी 15 दिनों के अंदर पूरी घटना की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट सौपेंगे।
पढ़ते रहिए www.up80.online गोविंदपुर-परसठ गांव की घटना की उच्चस्तरीय मजिस्ट्रेट जांच हो: अनुप्रिया पटेल
बता दें कि गोविंदपुर-परसठ गांव के पीड़ितों से मिलने और उनकी व्यथा जानने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने 25 मई को विधानमंडल दल के नेता एवं वाराणसी के सेवापुरी से विधायक नील रतन पटेल के नेतृत्व में अपना दल (एस) का एक प्रतिनिधिमंडल भेजा था। प्रतिनिधिमंडल ने मौके पर पीड़ितों से मिलने के बाद अपनी रिपोर्ट अनुप्रिया पटेल को सौंपी थी। प्रतिनिधिमंडल की रिपोर्ट देखने के बाद अनुप्रिया पटेल ने पुलिस की भूमिका पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 25 मई की देर शाम पत्र लिखा और मामले की उच्चस्तरीय मजिस्ट्रेट जांच कराकर घटना के पीड़ितों को न्याय दिलाने और घटना में दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
क्यों नाराज हैं पिछड़ा वर्ग के लोग:
स्थानीय लोगों का आरोप है कि 22 मई को पुलिस की उपस्थिति में जिस तरह से तांडव किया गया, महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों तक नहीं बख्शा गया। बावजूद इसके पुलिस एक तरफा कार्यवाही करते हुए दबंगों का साथ दे रही है। ओबीसी वर्ग की तरफ से अब तक कोई एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई।