चुनार के सभासदों ने बजट बैठक का किया बहिष्कार, अधिशासी अधिकारी के रवैये से नाराज
यूपी80 न्यूज, मीरजापुर
एसडीएम साहब, यदि अधिशासी अधिकारी अपने आचरण में बदलाव नहीं करती हैं तो हम भी इस्तीफा देंगे। चुनार नगर पालिका की अधिशासी अभियंता हम सदस्यगणों को बार-बार अपमानित करती हैं और कहती हैं कि आपका औकात नाम देंगे। चुनार नगर पालिका के सभासदों द्वारा उपजिलाधिकारी चुनार को भेजे गए पत्र में यह उल्लेख किया गया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि यदि अधिाशासी अभियंता प्रतिभा सिंह ने अपने आचरण में बदलाव नहीं किया गया तो मजबूरन हम सदस्यगण 26 मई को धरना व अनशन पर बैठने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी पालिका की होगी।
परिषद के सभासदों ने शनिवार को बोर्ड के बजट मीटिंग का सम्पूर्ण बहिष्कार किया और ऑफिस में तालाबंदी कर अधिशासी अभियंता के खिलाफ धरना दिया। जिसकी वजह से कोरम के अभाव में बैठक स्थगित करनी पड़ी।
पढ़ते रहिए www.up80.online प्रतापगढ़ में पुलिस की मिलीभगत से महिलाओं-बच्चों पर दबंगों का कहर
बैठक में मात्र पांच सभासद पहुंचे थे, शेष सभासदों ने बैठक का बहिष्कार किया। धरना देने वाले सभासदों में राजेश कुमार राजू, महेश सेठ, सूर्यबली यादव, मुनीब, समर्थ सिंह पटेल, सर्वेस कुमार, विक्रम यादव के अलावा महिला सभासदों के प्रतिनिधि के रूप में उनके पति अंकित पटेल, नसीम, सुनील कुमार यादव इत्यादि उपस्थित थे।
पढ़ते रहिए www.up80.online कौड़ियों के भाव सब्जियां बेचने वाले किसान भी हैं मुआवजा के हकदार