पत्रकारों को 50 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा और आर्थिक सहायता देने पर सरकार विचार करे: रास बिहारी
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एवं अन्य राज्यों के पत्रकारों के हितों में सदैव तत्पर ‘नेशनल जर्नलिस्ट्स यूनियन’ (इंडिया) की दिल्ली इकाई ‘दिल्ली जर्नलिस्ट्स यूनियन’ (डीजेए) वैश्विक महामारी कोरोना काल के मद्देनजर संकटकाल में लागू लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों, कामगारों, दिहाड़ी मजदूरों, दुकानों और कारखानों में काम करने वाले लोगों के साथ-साथ अन्य वंचित वर्ग के लोगों की सेवा में लगे डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, मेडिकल स्टाफ, पत्रकारों व समाजसेवा से जुड़ी संस्थाओं, समाजसेवियों को कोरोना काल नायक प्रमाण पत्र एवं अंग वस्त्र देकर किया जायेगा। ‘नेशनल जर्नलिस्ट्स यूनियन’ (इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी की अध्यक्षता में हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं दिल्ली प्रदेश कार्यकारणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने बताया कि यह निर्णय दिल्ली प्रदेश के पदाधिकारियों की ओर से आया था। जिसको सर्वसम्मति के साथ मान लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि तमाम अन्य लोगों के साथ पत्रकारों को भी कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मान सरकार भी दे और उनके सहायता के लिए हमारी पहले से रखी गई मांगें 50 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा और आर्थिक सहायता देने पर सरकार विचार करे। पत्रकारों की आर्थिक दयनीय हालत के मद्देनजर सरकार जल्द से जल्द आर्थिक सहायता देने की घोषणा करे।
‘दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन’ के महासचिव के. पी. मलिक ने बताया कि हमारी कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने एकमत से कोरोना काल के नायकों को सम्मानित करने का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा कि ‘कोरोना योद्धा सम्मान’ के लिए सात सदस्यीय ‘कोरोना योद्धा चयनित समिति’ पद्मश्री एवं वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता जी के नेतृत्व में बनी है। अन्य छह सदस्य भी अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में दिग्गज रहे हैं।
दिल्ली जर्नलिस्टस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश थपलियाल ने पत्रकारों की मदद और सहयता पहुँचाने में अग्रणी रही संस्था “एन्टी कोरोना टॉस्क फ़ोर्स” के संयोजक कृष्ण कुमार झा का धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने इस कोरोना काल मे पत्रकारों की सहायता हेतू अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और राशन व भोजन के साथ आर्थिक सहयोग किया। उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौरान कोरोना काल के योद्धाओं को धन्यवाद स्वरूप कोरोना काल के नायक प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित करना हमारा कर्तव्य है। इस कार्य से वह अपने को गौरवान्वित महसूस करेंगे।