चिकित्सकों ने रेलवे स्टाफ के सहयोग से स्टेशन पर सफलतापूर्वक प्रसव कराया, जच्चा-बच्चा स्वस्थ
यूपी80 न्यूज, कानपुर
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए जान पर खेलकर लोगों का इलाज कर रहे और उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले कोरोना योद्धाओं की तारीफ हर कोई कर रहा है। दो दिन पूर्व अहमदाबाद से गोंडा जा रही फूलकुमारी नामक एक महिला का कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सफलता पूर्वक प्रसव कराने की चर्चा दिल्ली में भी है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी चिकित्सकों की तारीफ की है और चिकित्साकर्मियों एवं रेलवे कर्मियों का धन्यवाद किया है।
पढ़ते रहिए www.up80.online मानवता: ये उद्यमी 50 हजार परिवारों को देंगे ‘सेवक राशन किट’
अहमदाबाद से गोंडा जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में गोंडा के उतरौला निवासी फूलकुमारी भी अपने परिवार के साथ घर वापस आ रही थी। शनिवार शाम को फूलकुमारी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर फूलकुमारी को उतारकर बेंच पर लिटाया गया। इस दौरान स्क्रीनिंग के लिए स्टेशन पर तैनात डॉ.कविता यादव के नेतृत्व में चिकित्सकों ने मोर्चा संभाला। रेलवे स्टाफ की मदद से महिला के चारों तरफ चादर का घेरा कराकर प्रसव कराया गया। फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। फूलकुमारी ने अपनी बच्ची का नाम भी कोरोना योद्धा डॉ.कविता यादव के नाम पर कविता रखने का फैसला किया है।
डॉ.कविता ने इस सराहनीय कार्य की जानकारी तुरंत पतारा चिकित्सा अधीक्षक डॉ.नीरज सचान को दी। डॉ.सचान ने डॉ.कविता के इस मानवीय कार्य की सराहना करते हुए तत्काल इसकी जानकारी जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी को दी।
पढ़ते रहिए www.up80.online लॉकडाउन: कर्ज एवं उधारी के सहारे जी रहे हैं मऊ के बुनकर