सड़क दुर्घटना से बेहद खफा हैं सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
औरैया सड़क दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद खफा हैं। आदेश के बावजूद लापरवाही बरते जाने पर थानाध्यक्ष से लेकर आगरा जोन के वरिष्ठ पुलिए अधिकारियों के ऊपर गाज गिरना निश्चित है। सीएम योगी ने बॉर्डर के दो थानाध्यक्षों को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया है। सरकार की दलील है कि सीमावर्ती जिलों के डीएम के अंतर्गत 200 बसें रखने का निर्देश दिया गया है एवं इस बाबत धनराशि भी स्वीकृत की गई है, ताकि प्रवासियों को बस से उनके घर भेजा जा सके। बावजूद इसके इतनी बड़ी लापरवाही सामने आई है।
बख्शने के मूड में नहीं हैं सीएम:
सीएम ने बॉर्डर के दो थानाध्यक्षों को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया
संबंधित क्षेत्राधिकारियों को कठोर चेतावनी
मथुरा के एसपी और एडीशनल एसपी को स्पष्टीकरण नोटिस
आगरा के एसएसपी और एडिशनल एसपी का तत्काल स्पष्टीकरण
आगरा जोन के एडीजी और आईजी से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा गया है
दोनों ट्रक मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज करने एवं दोनों ट्रक जब्त करने का निर्देश दिया गया
यह है मामला:
औरैया जिला में शनिवार सुबह ट्रॉला और डीसीएम के बीच भिडंत में 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई और 36 मजदूर घायल हैं। ये मजदूर गोरखपुर जा रहे थे।