मिर्जापुर व सोनभद्र के किसानों को 11.09 करोड़ रुपए का इंतजार
up80 न्यूज , लखनऊ
लॉकडाउन के दौर में यूपी के किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। बार-बार बारिश एवं ओलावृष्टि से त्रस्त किसानों को मुआवजा तो छोड़िए अभी तक उन्हें धान की बिक्री की पूरी बकाया राशि का भुगतान भी नहीं हो पाया है। प्रदेश के सोनांचल क्षेत्र के मीरजापुर और सोनभद्र के किसानों को धान की बिक्री का 11.09 करोड़ रुपए बकाया राशि का इंतजार है। खेती पर पूरी तरह से निर्भर रहने वाले इन किसानों की स्थिति चिंतनीय है।
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में धान की बिक्री करने वाले किसानों के 7.43 करोड़ रुपए और मिर्जापुर के किसानों के 3.66 करोड़ रुपए बकाया हैं। किसानों की इस गंभीर समस्या के निवारण के लिए मिर्जापुर जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के चेयरमैन राजेंद्र सिंह ने प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को पत्र लिखा है और मांग की है कि धान की बिक्री करने वाले किसानों का बकाया धनराशि का भुगतान तत्काल किया जाए।
पढ़ते रहिए www.up80.online किसानों को आर्थिक संकट से बचायें पीएम, चौ.राकेश टिकैत ने लिखा पत्र
मिर्जापुर की 16 सहकारी समितियों के गोदाम में अभी तक 4528 मीट्रिक टन धान रखा हुआ है। गोदाम अब तक खाली नहीं हुए। दूसरी ओर, गेंहू की बिक्री शुरू हो गई है, ऐसे में किसानों से खरीदा गया गेंहू खुले में रखा जा रहा है।

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक का कहना है कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में अभी भी अनेक किसानों को धान की बिक्री का बकाया राशि का भुगतान नहीं हुआ है। लॉकडाउन में किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि इन्हीं समस्याओं को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने किसानों को आर्थिक संकट से उबारने के लिए 1.50 लाख करोड़ रुपए पैकेज की मांग की है। लखनऊ उच्च न्यायालय के अधिवक्ता एवं सामाजिक चिंतक नंद किशोर पटेल कहते हैं कि किसानों की दयनीय स्थिति के बारे में किसी से छुपी नहीं है। लॉकडाउन और प्राकृतिक आपदा से सूबे का किसान पहले ही परेशान है। योगी सरकार को किसानों के बकाया का भुगतान तत्काल करना चाहिए।
पढ़ते रहिए www.up80.online लॉकडाउन: बार-बार ओलावृष्टि – बारिश से यूपी के किसान हुए बेहाल
मिर्जापुर के हलिया क्षेत्र के ददरी गांव निवासी किसान सुखलाल को 50900 रुपए नहीं मिला
हलिया क्षेत्र के असमान पट्टी गांव के कमलाशंकर को 71.20 क्विंटल धान का बकाया है
मिर्जापुर के उसरी पांडेय गांव के भूपेंद्र प्रसाद दूबे को 116 क्विंटल धान का पैस नहीं मिला
लालगंज के धोबहा देवघटा के रामलाल को 74 क्विंटल 76 किलो