यूपी80 न्यूज, बेल्थरा रोड
स्थानीय टीवी कलाकार और उभरते अभिनेता अमन जायसवाल की पहली पुण्यतिथि 17 जनवरी को मनाई गई। अमन का बीते वर्ष मुंबई में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। उनकी असमय मृत्यु ने पूरे बेल्थरा रोड क्षेत्र को शोक में डुबो दिया था।

अमन ने अल्प समय में टीवी धारावाहिक ‘धरती पुत्र’ में अपने अभिनय के दम पर पहचान बनाई और दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल की। गांव से निकलकर मायानगरी मुंबई तक अमन की यात्रा युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई थी। अभिनय के प्रति समर्पण, मेहनत और विनम्र स्वभाव उन्हें लोगों के बीच अलग पहचान दिलाते थे।

अंतिम विदाई में उमड़ा था जनसैलाब
अमन के निधन के बाद जब उनका पार्थिव शरीर पैतृक स्थान लाया गया, तो हजारों लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े थे।
शव यात्रा में एक किलोमीटर से अधिक लंबी भीड़ शामिल रही।
बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की आंखें नम थीं और कई स्थानों पर लोगों ने फूल बरसाकर श्रद्धा व्यक्त की थी।

अमन की पुण्यतिथि पर जीएमएएम इंटर कॉलेज की पांच छात्राओं को साइकिल दिया गया।
अमन के चाचा प्रशांत कुमार मंटू व प्रिंसिपल मो. मोबिन के अलावा खेल शिक्षक दानिश मोहसिन, सुनील कुमार टिंकू, किशन जायसवाल, अहमद कमाल लड्डन, अधिवक्ता अरुण कुमार श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित थे।
परिवार और मित्र याद करेंगे
पहली पुण्यतिथि पर परिजनों और करीबी मित्रों द्वारा घर पर श्रद्धांजलि दी गई।
स्थानीय युवा भी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किये।
परिवार का कहना है कि अमन के सपने, संघर्ष और मुस्कान हमेशा घर-परिवार और क्षेत्र के साथ रहेंगे।
सपना अधूरा, असर जारी
अमन के निधन ने अभिनय जगत ही नहीं, पूरे क्षेत्र के युवाओं को गहरा असर दिया।
वह अपने साथियों के लिए प्रेरणा और विश्वास का स्रोत थे कि छोटे कस्बों से उठकर भी बड़े मंच हासिल किए जा सकते हैं।
उनके दोस्तों का कहना है कि “अमन ने सपने बोए थे—वे सपने अब हम पूरे करेंगे।”












