यूपी80 न्यूज, बहराइच
अंग्रेजी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.मिथलेश कुमार चौधरी का महाराजगंज से बहराइच के रिसिया स्थित गायत्री विद्यापीठ में स्थानांतरण हुआ है। डॉ.मिथिलेश कुमार चौधरी अब तक महाराजगंज स्थित जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज में अंग्रेजी पढ़ा रहे थे।
डॉ.चौधरी ने यहां पर 2018 से 2026 तक तक अध्यापन कार्य किया। गायत्री विद्यापीठ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिव्य दर्शन तिवारी ने डॉ.चौधरी को कार्यभार ग्रहण कराया। इस दौरान महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. सोमवीर सिंह, डॉ मुकेश चंद्र श्रीवास्तव, डॉ मुरारी लाल श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ आशुतोष त्रिपाठी एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।













