ढाई घंटे तक पेपर देने के बाद अचानक बिगड़ी तबीयत
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
लखनऊ के महानगर स्थित एक स्कूल में छठीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत का मामला प्रकाश में आया है। महानगर स्थित मोंट फार्ट इंटर कॉलेज में कक्षा के छात्र अमेय सिंह (11 साल) की पेपर हल करने के बाद अचानक तबीयत खराब हुई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
कॉलेज प्रशासन के अनुसार कॉलेज परिसर में शुक्रवार को यूनिट टेस्ट 2 की परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान विकास नगर के सेक्टर तीन निवासी अमेय सिंह अचानक बेहोश हो गया। अमेय सिंह को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।
स्कूल प्रशासन के मुताबिक सुबह आठ बजे से शुरू परीक्षा के दौरान अमेय ने ढाई घंटे तक परीक्षा दी। इसके बाद वह कॉपी जमाकर अपने स्थान पर बैठ गया। जहां कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया। और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अमेय के पिता संदीप सिंह बाहर नौकरी करते हैं। कुछ महीने पहले ही वह घर आए थे। अमेय की मौत से परिजनों का बुरा हाल है। उसकी मौत से पूरा स्कूल स्टाफ एवं बच्चे काफी आहत हैं।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: शराब तस्करी से जुड़ा व्हाट्सऐप चैट वायरल होने पर पूरी पुलिस चौकी स्टाफ निलंबित










