नीतीश कुमार ने राजगीर में स्टेडियम के पवेलियन का किया शुभारंभ
यूपी80 न्यूज, पटना
अब जल्द ही बिहार में भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिला के राजगीर में नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम के पवेलियन और क्रिकेट ग्राउंड का शुभारंभ कर दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्रिकेट स्टेडियम के पवेलियन का अवलोकन भी किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहां की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। खेल विभाग के अधिकारियों ने सीएम नीतीश कुमार को बताया कि इस 18 एकड़ जमीन पर राजगीर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया गया है, जिसमें लगभग 40,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। स्टेडियम में पवेलियन (G+5) का निर्माण किया गया है। क्रिकेट ग्राउन्ड तैयार किया गया है।
महाराष्ट्र की लाल मिट्टी से तैयार हुई पिच:
महाराष्ट्र से लाई गई लाल मिट्टी से छह पिच और मोकामा की काली मिट्टी से सात पिच तैयार की गई है। इसके अलावा बारिश के मौसम में मैदान से पानी निकासी हेतु ड्रेनेज प्रणाली विकसित की गई है। क्रिकेट स्टेडियम में खिलाड़ियों एवं दर्शकों की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य सुनिश्चित किया गया है। स्टेडियम में आधुनिक सुविधाएं होंगी, जिसमें खिलाड़ियों के लिए विशेष पवेलियन, कोच और मैनेजर के लिए आरक्षित बैठक व्यवस्था, वीवीआईपी मेहमानों के लिए खास स्टैंड और मीडिया के लिए समर्पित गैलरी शामिल हैं। बीसीसीआई के मानकों के अनुरूप तैयार यह मैदान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के लिए पूरी तरह सक्षम है।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: बलिदानी राष्ट्रभक्तों की कोई जाति नहीं होती-गणेश सिंह, सांसद
पढ़ते रहिए: कैसे पहुंचे गोरखधाम मंदिर, बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट