मध्य प्रदेश व राजस्थान में बच्चों की मौत के बाद जारी हुआ आदेश
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
यदि आपका बच्चा दो साल से छोटा है और वह सर्दी अथवा खांसी से पीड़ित है तो उसे कफ सिरप न दें। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने यह एडवाइजरी जारी की है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप पीने से हुई 20 बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने यह एडवाइजरी जारी की है।
बता दें कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में दूषित कफ सिरप पीने से किडनियां फेल होने से इन बच्चों की मौत हो गई थी।
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशाल (डीजीएचएस) ने बच्चों के इलाज के लिए कफ सिरप के तर्कसंगत उपयोग पर सलाह जारी की है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दो साल से कम उम्र के बच्चों को खांसी और सर्दी की दवाएं न देने की सलाह दी है। आम तौर पर पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इनकी अनुशंसा नहीं की जाती है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है, पानी, एंटोमोलॉजिकल वेक्टर और श्वसन सैंपल की एनईईआरआई, एनआईवी पुणे और अन्य प्रयोगशालाओं में जांच चल रही है। विशेषज्ञों की टीम इन मामलों के पीछे के सभी संभावित कारणों की जांच कर रही है। दूषित कफ सिरप के सेवन से राजस्थान में दो बच्चों की मौत से संबंधित रिपोर्टों के संबंध में यह स्पष्ट किया गया है कि संबंधित उत्पाद में प्रोपिलीन ग्लाइकॉल नहीं है, जो दूषित पदार्थों, डीईजी का संभावित स्रोत हो सकता है।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: मंत्री के आदेश को भी ठेंगा दिखा रहे हैं अधिकारी- शशि कुमार मिश्रा
पढ़ते रहिए: कैसे पहुंचे देवा शरीफ, बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट