अमर शहीद राजा जयलाल सिंह की वीर गाथा पर बने फिल्म- राकेश सचान
बलिराम सिंह, लखनऊ
बलिदानी राष्ट्रभक्तों की कोई जाति नहीं होती। वह सम्पूर्ण समाज व राष्ट्र का होता है। यह विचार मध्य प्रदेश के सतना से भाजपा सांसद गणेश सिंह ने लखनऊ में कुर्मी क्षत्रिय सभा द्वारा आयोजित अमर शहीद राजा जयलाल सिंह के स्मृति समारोह के अवसर पर व्यक्त किया।

सांसद गणेश सिंह ने राजा जयलाल सिंह को महान बलिदानी बताते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व व योगदान अंतरराष्ट्रीय स्तर का है। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि राजा जयलाल सिंह ने नेपाल सरकार की मदद से महारानी बेगम हजरत महल व नवाब बिरजीस कदर को भारत से नेपाल भेजकर उनकी प्राण रक्षा की थी।
विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान ने राजा जयलाल सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की और कार्यक्रम में मौजूद फिल्म निर्देशक हरीश वर्मा से राजा जयलाल सिंह के जीवन चरित्र पर वृत्तचित्र फिल्म बनाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर आईपीएस विक्रांत वीर, आईपीएस मयंक चौधरी, वरिष्ठ जेल अधीक्षक बीआर वर्मा, चौधरी सेवा राम सिंह, वरिष्ठ जेल अधीक्षक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के उत्तराधिकारी कृष्ण कांत कटियार एवं क्रांति कुमार कटियार के अलावा मुंबई से वीके वर्मा, गुलाब चंद्र, रवि भूषण, राधेश्याम पटेल एवं पुष्पलता वर्मा भी लखनऊ स्थित राजा जयलाल सिंह स्मृति उद्यान में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इन्हें किया गया सम्मानित:
कार्यक्रम में मेधावी छात्रा श्रेया वर्मा, बॉक्सर पूजा पटेल, तथा राकेश वर्मा को समाजहित में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष डीएम कटियार ने राजा जयलाल सिंह के जीवन वृतांत तथा सभा की प्रगति रिपोर्ट पर प्रकाश डाला।
उल्लेखनीय है कि एक अक्टूबर को ही अमर शहीद राजा जयलाल सिंह को अंग्रेजों ने लखनऊ के हजरतगंज स्थित पार्क में इमली के पेड़ पर फांसी दे दी थी।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलदीप गंगवार ने किया। साथ ही, प्रो. रामकिशोर वर्मा, डॉ.प्रमोद गंगवार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दामोदर गंगवार, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक सिंह, उपपप्रबंधक ज्योति वर्मा, शिवपूजन वर्मा तथा संरक्षक सदस्य सतेंद्र गंगवार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।