पूजा समितियों ने विरोध स्वरूप पंडालों की लाइटें बुझा दी
यूपी80 न्यूज, बेल्थरारोड
बलिया जनपद के बेल्थरा रोड नगर के इंडियन क्लब परिसर में नवरात्रि व दुर्गा पूजा की तैयारियों के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए कथित लाठीचार्ज से माहौल गरमा गया। श्रद्धालुओं और क्लब सदस्यों ने इसे अपनी धार्मिक आस्था पर चोट बताते हुए कड़ी नाराजगी जताई। विरोध स्वरूप नगर की विभिन्न पूजा समितियों ने अपने-अपने पंडालों की लाइटें बुझाकर धरना शुरू कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्रद्धालु शांतिपूर्वक पूजा-पंडाल की व्यवस्था में लगे हुए थे। इसी बीच पुलिस बल के हस्तक्षेप से स्थिति बिगड़ गई और कई लोग घायल हो गए। श्रद्धालुओं ने प्रशासनिक कार्यशैली को असंवेदनशील बताते हुए कहा कि त्योहारों पर इस तरह का रवैया अस्वीकार्य है।
इंडियन क्लब अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि क्लब के पास एक सड़क हादसा होने पर उन्होंने 112 डायल कर पुलिस को बुलाया था। लेकिन घटनास्थल पर पहुंचे उभांव एसएचओ राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने क्लब सदस्यों से विवाद करते हुए बल प्रयोग कर दिया। इससे श्रद्धालु और क्लब सदस्य आक्रोशित होकर धरने पर बैठ गए।
इंडियन क्लब व नगरवासी उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। साथ ही, निर्दोष श्रद्धालुओं पर बल प्रयोग करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है। उनका कहना है कि धार्मिक आयोजनों के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सम्मान सर्वोपरि होना चाहिए।
लोगों ने चेतावनी दी है कि वे न्याय की मांग को लेकर लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन जारी रखेंगे।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: पूर्वाेत्तर को पूरे देश की सांस्कृतिक व धार्मिक एकता से जोड़ता त्रिपुरसुंदरी मंदिर