सलमान खान के अलावा सांसद पप्पू यादव को भी धमकी दे चुका है यह गैंग
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
सलमान खान पर हमला की चेतावनी देने वाले खूंखार गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग को कनाडा सरकार ने आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। कनाडा सरकार ने बिश्नोई गिरोह को आपराधिक संहिता के तहत एक आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया है।
कनाडा के जन सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने कहा, ‘कनाडा में हर व्यक्ति को अपने घर और समुदाय में सुरक्षित महसूस करने का अधिकार है। बिश्नोई गैंग ने कुछ समुदायों को डर और हिंसा के माध्यम से निशाना बनाया है। इस गैंग को आतंकवादी सूची में डालने से हमें उनके अपराधों को रोकने और समाज में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी उपकरण मिलते हैं।’
कनाडा सरकार के अनुसार, अब क्रिमिनल कोड के तहत कनाडा में कुल 88 आतंकवादी संगठन सूचीबद्ध हैं। अब कनाडा में बिश्नोई गैंग की संपत्ति, वाहन और पैसे जब्त या फ्रीज किए जा सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों को इस गैंग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिक शक्तियां मिलती हैं, जैसे कि आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण, यात्रा और भर्ती पर रोक। कनाडा और विदेश में किसी भी व्यक्ति के लिए यह गैरकानूनी है कि वह जानबूझकर आतंकवादी संगठन की संपत्ति से जुड़े। ऐसा करना अपराध माना जाएगा, चाहे वह सीधे संपत्ति दे या किसी और के माध्यम से। इस सूची का उपयोग आव्रजन और सीमा अधिकारियों की तरफ से कनाडा में प्रवेश की अनुमति देने या रोकने के लिए भी किया जा सकता है।
कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल है बिश्नोई गैंग:
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर अक्सर सलमान खान रहते हैं। इसके अलावा पिछले साल सांसद पप्पू यादव को भी बिश्नोई गैंग से चेतावनी मिली थी। कनाडाई सरकार के अनुसार, कनाडा में बिश्नोई गैंग महत्वपूर्ण प्रवासी समुदायों वाले क्षेत्रों में सक्रिय हैं। बिश्नोई गिरोह हत्या, गोलीबारी और आगजनी में लिप्त है, और जबरन वसूली और धमकी के माध्यम से आतंक फैलाता है।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: यूपी के 25 हजार युवाओं को दुबई और रूस में मिलेगा रोजगार
पढ़ते रहिए: कैसे पहुंचे अयोध्या, बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट