केके वर्मा, लखनऊ
कैट बार एसोसिएशन लखनऊ का आज चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव में अधिवक्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रिटर्निंग ऑफिसर एडवोकेट राजेन्द्र सिंह और सह चुनाव अधिकारी दीपक शुक्ला ने दिनेश बहादुर सिंह को अध्यक्ष, बालेंद्र भूषण त्रिपाठी को महासचिव, मिथिलेश कुमार सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , दिनेश कुमार मिश्रा को उपाध्यक्ष, सुधांशु श्रीवास्तव को संयुक्त सचिव , दिनेश कुमार टंडन को कोषाध्यक्ष के पद पर विजयी घोषित किया।
वहीं, कार्यकारिणी सदस्य के पद पर बबीता अवस्थी, आलोक शुक्ला, सरोज कुमार वर्मा, मोहम्मद अजहर सिद्दीकी, आनंद प्रकाश सेन विजयी घोषित किये गए।
रिटर्निंग ऑफिसर राजेन्द्र सिंह ने कैट बार एसोसिएशन नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए निवर्तमान टीम के सेवा और समर्पण के प्रयासों की सराहना की है।











