झांकियों ने बांधा समां
यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
मंगलवार को नगर में पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ भव्य महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया। मानस मंदिर और यूनाइटेड क्लब से प्रारंभ हुए दोनों जुलूस अलग-अलग मार्गों से होते हुए रेलवे चौराहा पर पहुंचे, जहां यूनाइटेड क्लब का जुलूस मानस मंदिर के जुलूस में शामिल हो गया।

जुलूस में देवी-देवताओं की झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। कृष्ण-राधा, विशालकाय बजरंग बली, भगवान शंकर, राम-कृष्ण की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं। प्रशासन की रोक और सुरक्षा कारणों से इस बार जुलूस में हाथी शामिल नहीं हो सका। इसके अलावा मां काली की भव्य झांकी और सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए हेलमेट की महत्ता बताने वाली झांकी ने भी लोगों का ध्यान खींचा।

विशेष रूप से इस बार मेरठ के चर्चित हत्याकांड के किरदार मुस्कान व साहिल की झांकी भी जुलूस में शामिल रही। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कटआउट भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने।

चिलचिलाती धूप के बावजूद हनुमान भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। ग्रामीण क्षेत्रों से आए पुरुष व महिलाएं सड़कों व दुकानों के आगे बैठकर झांकियों का आनंद लेते नजर आए। पूरा नगर “बजरंग बली की जय” के जयकारों से गुंजायमान रहा।
युवाओं के लिए डीजे मुख्य आकर्षण रहा। हालांकि, जुलूस की शुरुआत के समय उभांव पुलिस और आयोजक मंडल के बीच डीजे को लेकर खींचतान हो गई। पुलिस द्वारा यूनाइटेड क्लब का डीजे रोक दिए जाने पर आयोजकों ने असंतोष जताया और डीजे आने तक जुलूस को रोक दिया। अंततः डीजे पहुंचने के बाद जुलूस आगे बढ़ा। इस खींचतान के चलते जुलूस लगभग एक घंटे विलंब से शुरू हुआ। एक ही डीजे की धुन पर हजारों युवा झूमते नजर आए।
भव्य झांकियों, धार्मिक उल्लास और बजरंगबली की जयकारों से पूरा बेल्थरा रोड भक्तिमय माहौल में डूबा रहा।
इसके पूर्व एएसपी अनिल कुमार झा ने जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस फोर्स को जरुरी हिदायत दी। रात 9 बजे जुलूस सम्पन्न हुआ।
इस दौरान पूर्व विधायक गोरख पासवान, सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह, भाजपा नेता उत्कर्ष सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रशांत कुमार मंटू, समाजिक कार्यकर्ता प्रवीण नारायण, भाजपा नेत्री रीना राव, दुर्गा प्रसाद मधु, अध्यक्ष सनी जायसवाल, सुनील कुमार टिंकू, धर्मेंद्र सोनी, तो मानस मंदिर के तरफ से अध्यक्ष प्रवीण चौबे, चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता, राजेश वर्मा, अतुल मद्धेशिया, विजय जायसवाल, शशि चौरसिया आदि उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री छट्ठू राम ने जहां जुलूस में शामिल लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की थी, वहीं हिन्दू मुस्लिम एकता मंच से मुस्लिम भाइयों ने स्व. खालिद जहीर की स्मृति में जुलूस में शामिल लोगों को शर्बत वितरण किया।














