पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने पीएम मोदी के फैसले का स्वागत किया
नई दिल्ली, 14 अप्रैल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन की अवधि को 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई तक किए जाने का पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने स्वागत किया है। अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाना जरूरी था।
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने मंगलवार सुबह नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। तत्पश्चात श्रीमती पटेल ने अपने सभी कार्यकत्र्ताओं से लॉकडाउन के नियमों को पूरी तरह से पालन करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसे गंभीर संकट को खत्म करने के लिए हमें लॉकडाउन को पूरी तरह से पालन करना होगा। श्रीमती पटेल ने अपने कार्यकत्र्ताओं से घर में ही रहने का अनुरोध किया। उन्होंने किसान भाईयों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फसल की कटाई करने की अपील की।
यह भी पढ़िए: अब 3 मई तक लॉकडाउन, इन इलाकों में 20 अप्रैल से मिल सकती है राहत
अपने-अपने घरों पर मनाई गई बाबा साहब की जयंती:
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की अपील पर मीरजापुर सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पार्टी के समस्त कार्यकत्र्ताओं ने अपने-अपने घरों में ही बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रयागराज के सोरांव से विधायक डॉ.जमुना प्रसाद सरोज अपने ने अपने आवास पर बाबा साहब की जयंती मनायी। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल कहते हैं कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल जी ने एक दिन पहले ही सभी कार्यकत्र्ताओं से लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों पर बाबा साहब की जयंती मनाने की अपील की थीं। आज पार्टी के सभी पदाधिकारी अपनी नेता की अपील का पालन करते हुए अपने-अपने घरों पर बाबा साहब को याद किया है।
यह भी पढ़िए: अन्य जनपद में कम्बाईन हारवेस्टर ले जाने के लिए लेनी होगी मंजूरी