अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने ग्राम विकास मंत्री मोती सिंह को पत्र लिखा
लखनऊ, 7 अप्रैल
मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह (मोती सिंह) को पत्र लिखा है और निवेदन किया है कि मीडिया कर्मियों को भी हैंड सैनेटाइजर, मास्क जैसी स्वास्थ्य सुरक्षा से संबंधित सामग्री उपलब्ध करायी जाए।
आशीष पटेल ने अपने पत्र में लिखा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव में चिकित्सा कर्मियों के अतिरिक्त आवश्यक सेवा में कार्यरत सभी कर्मचारियों (जैसे पुलिस, राजस्व, खाद्य आपूर्ति कर्मी, बैंक, रेल, सफाई कर्मी व अन्य) के साथ-साथ मीडिया कर्मी भी मीडिया के माध्यम से जनमानस में कोविड -19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जागरूकता फैलाने में पूरा योगदान दे रहे हैं।
अत: विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि के मार्गदर्शी सिद्धांतों में आवश्यकतानुसार परिवर्तन कराते हुए आवश्यक सेवा में लगे सभी कर्मियों के साथ-साथ मीडिया कर्मियों को भी हैंड सैनेटाइजर व मास्क जैसी आवश्यक स्वास्थ्य सुरक्षा सामग्री उपलब्ध करायी जाए।
यह भी पढ़िए: आशीष पटेल ने की पत्रकारों की चिंता, सुरक्षा उपकरण के लिए 12 लाख रुपए देने की घोषणा
12 लाख रुपए देने की कर चुके हैं घोषणा:
बता दें कि एक सप्ताह पहले 30 मार्च को आशीष पटेल ने प्रदेश के मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए 12 लाख रुपए देने के लिए वाराणसी (नोडल जिला) के मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखा और अपनी निधि से मीडियाकर्मियों के लिए हैंड सैनिटाईजर, मास्क, मीडिया रिपोर्टिंग के समय आवश्यक अन्य चिकित्सीय सामग्री खरीदने का निर्देश दिया। उन्होंने वाराणसी के लिए एक लाख रुपए, प्रयागराज के लिए एक लाख रुपए, नोएडा के लिए 3 लाख रुपए, लखनऊ के लिए 2 लाख रुपए, कानपुर के लिए एक लाख रुपए, फैजाबाद के लिए एक लाख रुपए, मेरठ के लिए एक लाख रुपए, बरेली के लिए एक लाख रुपए व मीरजापुर के लिए एक लाख रुपए की धनराशि जारी करने को कहा था, लेकिन वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी ने कहा है कि स्वास्थ्य सुरक्षा से संबंधित ये सामग्री केवल चिकित्साकर्मियों को ही उपलब्ध करायी जा सकती है।
यह भी पढ़िए: जरूरतमंदों को भोजन करा रहे हैं अपना दल (एस) के आपदा रक्षक सेनानी
यह भी पढ़िए: कोरोना से बचने के लिए इन 7 सुझावों पर अमल कीजिए: डॉ.एचएन पटेल