पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने पार्टी के सभी विधायकों को लिखा पत्र
लखनऊ, 4 अप्रैल
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं इस गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए अपना दल (एस) के सभी विधायक व विधान परिषद सदस्य ‘उत्तर प्रदेश कोविद केयर फंड’ में एक-एक करोड़ रुपए का सहयोग करेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद अनुप्रिया पटेल ने इस बाबत अपनी पार्टी के सभी विधायक गण एवं विधान परिषद सदस्य को पत्र लिखा है।
श्रीमती पटेल ने पत्र के माध्यम से पार्टी के सभी विधायक गण एवं विधान परिषद सदस्य से कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ‘उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड’ की स्थापना की है। इस फंड से सभी मेडिकल कॉलेजों व जिला स्तरीय अस्पतालों को कोरोना से निपटने के लिए सभी जरूरी उपकरणों से समृद्ध बनाया जाना है। महामारी से जूझने के लिए जरूरी चिकित्सीय सहायता एवं जांच के उपकरणों, जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आप सब विधायक निधि का सदुपयोग कर सकते हैं। अत: अपील है कि विधायक निधि के कोरोना संबंधी सदुपयोग के लिए कम से कम एक करोड़ की धनराशि आवंटित करने का कष्ट करें।
यह भी पढ़िए: जरूरतमंदों को भोजन करा रहे हैं अपना दल एस के आपदा रक्षक सेनानी
कोरोना की रोकथाम के लिए अनुप्रिया पटेल के महत्वपूर्ण कार्य:
अनुप्रिया पटेल अपनी सांसद निधि से कोरोना जैसी महामारी की रोकथाम के लिए मीरजापुर जनपद में सवा करोड़ रुपए की सहायता राशि दे चुकी हैं। इस राशि से जनपद के विभिन्न अस्पतालों में आवश्यक मेडिकल उपकरण, दो वेंटिलेटर व 100 बेड की व्यवस्था की जाएगी।
साथ ही पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल प्रदेश के मीडिया बंधुओं के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए 12 लाख रुपए एवं प्रदेश के 22 जनपदों में स्थापित क्वारैंटाइन वार्ड के लिए 1200 बेड और 13 जनपदों के प्रत्येक एसएचसी व पीएचसी में एक-एक डिस्टेंस थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराने की घोषणा कर चुके हैं।
यह भी पढ़िए: आशीष पटेल ने की पत्रकारों की चिंता, सुरक्षा उपकरण के लिए 12 लाख रुपए देने की घोषणा