मजदूरों को 611 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने के बाद योगी सरकार की दूसरी पहल
लखनऊ, 1 अप्रैल
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में 21 दिनों के लिए लागू किए गए लॉकडाऊन के दौरान किसी गरीब को खाद्यान्न की कमी न हो, इस बाबत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज से मुफ्त में खाद्यान्न का वितरण शुरू कर दिया है। इस बाबत प्रत्येक जिला में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नोडल अधिकारी और संबंधित ग्राम प्रधान के उचित समन्वय में मुफ्त राशन का वितरण किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के लगभग 1.65 करोड़ से ज्यादा गरीब मजदूरों को मुफ्त में राशन वितरित किया जाएगा। ये मजदूर अंत्योदय, मनरेगा, निर्माण श्रमिक व दिहाड़ी मजदूर के तहत पंजीकृत हैं। इनके अलावा अन्य राशन कार्ड धारकों को पूर्व की तरह 3 रुपए प्रति किलोग्राम चावल और 2 रुपए प्रति किलोग्राम गेंहू दिया जाएगा। बुधवार को सुबह 10 बजे तक पूरे प्रदेश में 40 लाख लोगों को मुफ्त राशन का वितरण किया गया।
सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल:
योगी सरकार ने खाद्य वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखने का निर्देश दिया है। खाद्य वितरण के दौरान 5 लोगों से ज्यादा दुकान पर इकट्ठे नहीं होंगे। इस दौरान राशन लेने आने वालों का हाथ धोने के लिए सैनिटाइजर, साबुन और पानी की व्यवस्था भी करने को कहा गया है।
संदिग्धों के घर पर मिलेगा राशन:
कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों अथवा होम क्वारैन्टाइन वाले परिवारों को होम डिलेवरी राशन वितरण की व्यवस्था की जाएगी।
मजदूरों के खाते में 611 करोड़ रुपए ट्रांसफर:
उधर, प्रदेश के 27.5 लाख मनरेगा मजदूरों के खाते में योगी सरकार ने 611 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं।