वाराणसी-प्रयागराज के लिए 100-100 बेड व अन्य के लिए 50-50 बेड एवं प्रत्येक पीएचसी/सीएचसी को दिए जाएंगे थर्मल स्कैनर
लखनऊ, 31 मार्च
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं इससे पीड़ित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए अपना दल एस के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने प्रदेश के 22 जनपदों के अस्पतालों में खोले गए क्वारैन्टाइन वार्ड में बेड एवं इनमें से 13 जनपदों की प्रत्येक सीएचसी /पीएचसी में एक-एक थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराने के लिए अपनी विधानमंडल क्षेत्रीय विकास निधि से सहयोग करने की घोषणा की है। उन्होंने इस बाबत इन जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र लिखा है।
एमएलसी आशीष पटेल ने कहा है कि पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस के गंभीर संक्रमण की दौर से गुजर रहा है और इसका प्रभाव अब भारत के अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी व्यापक स्तर पर बढ़ने लगा है, जिसके रोकथाम एवं बचाव के लिए केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही हैं। आशीष पटेल जी ने कहा है कि हमारी विधान मंडल क्षेत्रीय विकास निधि से जनहित में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी इसके रोकथाम एवं बचाव हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि अपना दल एस के इस कदम से प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं इस बीमारी से पीड़ित मरीजों की जांच में सहयोग मिलेगा।
यह भी पढ़िए: आशीष पटेल ने की पत्रकारों की चिंता, सुरक्षा उपकरण के लिए 12 लाख रुपए देने की घोषणा
ये हैल्थ उपकरण उपलब्ध कराये जाएंगे:
जनपद – बेड -थर्मल स्कैनर
वाराणसी – 100 नग – (सभी पीएचसी/सीएचसी को एक-एक नग)
प्रयागराज – 100 नग – तदैव
जौनपुर – 50 नग – तदैव
प्रतापगढ़- 50 नग – तदैव
फतेहपुर – 50 नग – तदैव
चित्रकूट – 50 नग – तदैव
कौशाम्बी – 50 नग – तदैव
फरूर्खाबाद- 50 नग – तदैव
गोंडा – 50 नग – तदैव
सुल्तानपुर – 50 नग – तदैव
बरेली – 50 नग – तदैव
लखीमपुर खीरी- 50 नग – तदैव
सीतापुर – 50 नग – तदैव
कानपुर (मेडिकल कॉलेज)- 50 नग
झांसी (मेडिकल कॉलेज) – 50 नग
बांदा (मेडिकल कॉलेज) – 50 नग
बस्ती (मेडिकल कॉलेज) – 50 नग
फैजाबाद (मेडिकल कॉलेज) – 50 नग
मेरठ (मेडिकल कॉलेज) – 50 नग
कन्नौज (मेडिकल कॉलेज) – 50 नग
अम्बेडकर नगर (मेडिकल कॉलेज)- 50 नग
बहराइच (मेडिकल कॉलेज) – 50 नग

