यूपी80 न्यूज, बलिया
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर जनपद के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजनान्तर्गत किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन आफिसर्स क्लब, बलिया के परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के समस्त विकास खण्डों से महिला कृषक, प्रगतिशील कृषक एवं युवकों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यसभा सांसद नीरज शेखर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर धर्मेन्द्र कुमार सिंह, कालीचरण राजभर पूर्व विधायक विधान सभा-जहूराबाद, बब्बन सिंह रधुवंशी रसडा चीनी मिल चेयरमैन, नागेन्द्र पाण्डेय, धर्मवीर सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थिति थे।
कार्यक्रम में 13 विभिन्न क्षेत्रों में से गेहूं, मसूर, प्राकृतिक खेती गेहूं, धान, बाजरा, कोदो रागी, सावा, टमाटर, आलू, प्याज, मछली एवं गन्ना के चयनित 28 कृषकों को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र, पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त इन सीटू योजनान्तर्गत कस्टम हायरिग सेन्टर के लाभार्थी के 03 कृषक संतोष श्रीवास्तव, राजेश सिंह, हरिनाथ यादव तथा कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 17 कृषकों को भी प्रशस्ति पत्र, पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सांसद नीरज शेखर द्वारा किसानों के हितार्थ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी के योगदान पर चर्चा, जैविक खेती, आदि विषयों पर किसानों को सम्बोधित किया। उपस्थित महिला समूहों को आत्म निर्भर बनाने हेतु विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान कराने तथा जनपद बलिया को एक जनपद- एक उत्पाद के तहत चने का सत्तू को जनपद व्यवसायिकरण करते हुए आय में वृद्धि करने हेतु जागरूक किया।
कार्यक्रम के अन्त में उप कषि निदेशक मनीष कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों को फसल अवशेष को जलाने से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया एवं कृषकों को कृषि यन्त्रो की जानकारी व कृषि यन्त्रों के अनुदान, लाभ एवं उसके रख-रखाव/प्रयोग की जानकारी हेतु उपयोगी सुझाव बताये गये। किसानों के हितार्थ कृषि उत्पादन में वृद्वि हेतु योजनाओं की विस्तृत जानकारी, फार्मर रजिस्ट्री एवं किसान लाभ कैसे, किस माध्यम से, किस प्रकार एवं कहॉ से प्राप्त कर सकते है, इसकी जानकारी प्रदान की गयी।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: पीएम मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान