बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम को सभी ने सराहा
यूपी 80 न्यूज़, बलिया
बेल्थरारोड स्थित नवजीवन इंग्लिश स्कूल में सोमवार को बच्चों ने क्रिसमस मनाया। इस दौरान सांता क्लॉज़ बने बच्चों ने टाफियां व उपहार बांटे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी निशांत उपाध्याय भी प्रिंसिपल ग्रेसी जान संग सांता क्लॉज़ के फेवरिट टोपी में नजर आए। क्रिसमस कार्यक्रम में एकांकी व नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों ने खूब वाहवाही बटोरी। इस अवसर पर प्रिसिंपल द्वारा असहाय लोगों को सहायता राशि प्रदान की गई।
बेल्थरारोड के नवजीवन इंग्लिश स्कूल में सोमवार को क्रिसमस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम निशांत उपाध्याय ने यीशू मसीह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों से सत्य का मार्ग अपनाने का आह्वान किया। कहा कि कितना भी बड़ा संघर्ष हो, सत्य का मार्ग नहीं छोड़ना चाहिए।
प्रिंसिपल ग्रेसी जान ने सभी को क्रिसमस और नये साल की शुभकामनायें दी। उन्होंने यीशु मसीह के जन्म और उनके संदेश को साझा किया। इस अवसर पर बच्चों ने ईसा मसीह के जन्म की एकांकी प्रस्तुत की। सांता क्लॉज़ बने बच्चों ने खूब मस्ती की तथा उपहार व टाफियां वितरित की। क्रिसमस के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही। प्रिसिंपल ग्रेसी जान ने आर्थिक रूप से कमजोर दो व्यक्तियों के बीच 50 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की। प्रिसिंपल से सहायता राशि पाकर जरुरतमंदों के चेहरे चमक उठे।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर बच्चों ने बैंड बाजे से उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रिसिंपल ग्रेसी जान के अलावा, मैथ्यू सर, मिनी मैडम, संतोष कुमार, आशुतोष कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।