यूपी 80 न्यूज, लखनऊ
आखिरकार पिछले चार दिनों से आंदोलन कर रहे लगभग 20 छात्रों की आवाज प्रदेश सरकार के कानों तक पहुंच गई। अब पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा दो शिफ्ट की बजाय एक शिफ्ट में ही कराई जाएगी।
प्रयागराज में आंदोलनरत छात्रों की मांगों का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रांरभिक परीक्षा 2024 को एक दिन में ही कराए जाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी ने आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने को कहा था।
आयोग ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रा.परीक्षा 2024 को दो दिवसों में कराए जाने का निर्णय लिया गया था। सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा की विशिष्टता के दृष्टिगत आयोग द्वारा सैद्धांतिक रूप से पूर्व की भांति एक दिवस में कराए जाने का निर्णय लिया गया है।
हालांकि आयोग ने आरओ/एआरओ परीक्षा की तारीख तय नहीं की है। आयोग ने समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 के लिए एक कमेटी बनाएगा। कमेटी सभी पहलुओं पर विचार कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी।
हालांकि अभी छात्र आयोग के बाहर डटे हुए हैं। वे भोंपू बजाकर और बोतलें पटक कर हूटिंग कर रहे हैं।
छात्र आरओ-एआरओ परीक्षा को लेकर अड़े हैं कि उसका मामला भी क्लियर करें।