महाराष्ट्र से उदयन राजे भोंसले व मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्यसभा के लिए बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों की घोषणा की
नई दिल्ली, 11 मार्च
आर्थिक मोर्चे पर भले ही भाजपा फीसड्डी साबित हो रही है, लेकिन केंद्र की सत्ता पर लगातार दूसरी बार काबिज होने के बाद बीजेपी अब राज्यों में मजबूत होने के लिए अपनी गोटी सेट कर रही है। बीजेपी ने बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपने 9 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। ये सभी उम्मीदवार अपने संबंधित राज्य में भविष्य में बीजेपी के लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं।
बीजेपी ने महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज उदयन राजे भोंसले को राज्यसभा में भेजने का फैसला किया है तो मध्य प्रदेश में छत्रपति शिवाजी के खास सिपहसलार रहे सिंधिया के वंशज ज्योतिरादित्य सिंधिया को। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को ही बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। ये दोनों नेता आने वाले समय में बीजेपी को महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में सत्ता के शीर्ष पर पहुंचाने में खास मददगार साबित हो सकते हैं। बता दें कि इन दोनों राज्यों में फिलहाल बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई है।
यह भी पढ़िए: अहमदाबाद में बनेगा दुनिया का सबसे ऊंचा उमिया माता मंदिर
राज्यसभा के लिए ये हैं उम्मीदवार:
महाराष्ट्र : उदयन राजे भोंसले
मध्य प्रदेश : ज्योतिरादित्य सिंधिया
बिहार : विवेक ठाकुर
झारखंड : दीपक प्रकाश
गुजरात: अभय भारद्वाज
गुजरात : रमीलाबेन बारा
असम : भुवनेश्वर कालीता
राजस्थान : राजेंद्र गहलोत
मणिपुर : लिएसेंबा महाराजा
यह भी पढ़िए: सरदार पटेल ने क्यों कहा-नौकरशाह जब गांव में जायें तो मोटरगाड़ी गांव के बाहर खड़ी करें