यूपी80 न्यूज, मिर्जापुर/लखनऊ
मिर्जापुर के बजहां गांव के दलित बस्ती निवासी एक 10 वर्षीय बालक की बेरहमी से हत्या कर जमीन में गाड़ दिया गया। अपना दल कमेरावादी की नेता डॉ.पल्लवी पटेल ने जब इस मामले को उठाते हुए फेसबुक पर पोस्ट किया तो फेसबुक ने पल्लवी पटेल की इस खबर से संबंधित फोटो को सेंसेटिव बताते हुए हटा दिया है।
मिर्जापुर के बजहां गांव के दलित बस्ती निवासी 10 वर्षीय आशु पुत्र सचानू रविवार की शाम बकरी चराने निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटकर आया। खोजबीन पर गांव के पास ही बरम बाबा मंदिर के पास गड्ढे में आशु का शव मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आशु को बेरहमी से मारा गया था। इस मामले में परिजनों ने कछवां थाने के बाहर सड़क जाम कर आरोपी हिमांशु उपाध्याय को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। पुलिस ने आरोपी हिमांशु उपाध्याय के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार लिया है।
दलित समाज के एक बच्चे की बेरहमी से हुई हत्या मामले में अपना दल (कमेरावादी) की नेता डॉ.पल्लवी पटेल ने फेसबुक पर मृतक का फोटो सहित पोस्ट किया था और कहा,
“यूपी में अब कानून व्यवस्था तार-तार…
जंगलराज
मिर्जापुर के थाना कछवां के ग्राम सभा बजहा में मनबढ़ एवं सत्तासंरक्षित अपराधियों द्वारा अनुसूचित जाति के 9 वर्ष के बालक की हत्या के बाद शव जमीन में गाड़ा गया।
अति के बाद अब अंत ही होगा।”
पल्लवी पटेल की इस पोस्ट से फेसबुक ने फोटो को सेंसेटिव करार देते हुए हटा दिया है।