वंचितों-कमेरों के महापुरुषों, संविधान व 5वीं से बीए तक की पुस्तकें नि:शुल्क पढ़ें
मऊ, 7 मार्च
अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की तरफ से प्रदेश का पहला पुस्तकालय ‘राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज पुस्तकालय’ मऊ जनपद के सोनाडीह स्थित बाबा थानीदास के पास आम जनता के लिए खोला गया है। महाराष्ट्र के प्रसिद्ध समाज सेवक नरेश चंद्र कठोले एवं महासभा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हरिश्चंद्र पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष व सर्जन डॉ.एचएन पटेल ने पुस्तकालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने फोन के जरिए जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आरक्षण के जनक राजर्षि शाहूजी महाराज ने वंचितों के उद्धार के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। आज का दलित व ओबीसी समाज जहां खड़ा है, उसके लिए राजर्षि शाहूजी महाराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पूर्वांचल के प्रख्यात सर्जन एवं अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.एचएन पटेल के पैतृक क्षेत्र में खोले गए इस पुस्तकालय में अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ों, कमेरों के महापुरुषों से संबंधित पुस्तकें, संविधान से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध हैं। इसके अलावा पांचवीं से लेकर ग्रेजुएशन स्तर तक की पुस्तकें भी रखी गई हैं, ताकि शैक्षिक कोर्स के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए युवाओं को किसी तरह की परेशानी न हो।
यह भी पढ़िए: नीतीश कुमार का क्रांतिकारी कदम, बिहार में होगी जातीय आधार पर 2021 जनगणना
बता दें कि महासभा की तरफ से प्रदेश के प्रत्येक जनपद में राजर्षि शाहूजी महाराज पुस्तकालय खोलने की योजना है। इसी योजना के तहत महासभा की तरफ से बाबा थानीदास के पास अपने खुद के भवन में पहला पुस्तकालय खोला गया है।
इस अवसर पर महासभा के प्रदेश महासचिव गिरजेश पटेल, डॉ.एचएन पटेल, जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा, जिला महासचिव राम नारायण सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राम नयन सिंह पटेल, जिला कोषाध्यक्ष राम आश्रय सिंह पटेल, सदस्य कार्य समिति विरेंद्र सिंह पटेल, प्रदेश संगठन सचिव श्याम सुंदर पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीकांत पटेल, संरक्षक देवनाथ सिंह पटेल, सुदेश पटेल, गिरजेश पटेल, कमलेश पटेल, अभय पटेल, प्रभाकर पटेल इत्यादि लोग उपस्थित थें।
यह भी पढ़िए: अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व