बीजेपी के अधिकांश नेता होली कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे
नई दिल्ली, लखनऊ, 5 मार्च
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली मिलन समारोह से दूरी बनाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसला के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई नेताओं ने भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। बता दें कि इस महीने 10 मार्च को होली का त्यौहार है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है, “मैं भी होली मिलन जैसे पवित्र आयोजन से व्यापक जनहित में दूर रहूंगा। सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।” उन्होंने कहा, “कोरोना वायरस एक संक्रामक वायरस है और इसका संक्रमण एक-दूसरे से फैलता है, इसलिए उपचार से महत्वपूर्ण है बचाव। मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि सामाजिक समारोहों में जाने से बचें और अपनी व अपने परिवार की अच्छी तरह से देखभाल जिम्मेदारी के साथ करें।”
बीजेपी के नेता होली कार्यक्रम से दूर रहेंगे:
पीएम मोदी के फैसले के बाद माना जा रहा है कि बीजेपी के अधिकांश नेता होली मिलन समारोह से दूर रहेंगे। चूंकि बीजेपी के सबसे बड़े नेता ने होली मिलन समारोह से दूरी बनाने का फैसला लिया है। और वर्तमान में पूरी बीजेपी अपने इस नेता के पीछे चलती है।
कोरोना से बचाव के उपाय:
नियमित तौर पर हाथ धोयें
दिन में कई बार हाथों को कम से कम 20 सेकेंड तक धोएं
लोगों से उचित दूरी बनाकर रखें
नाक, मुंह और आंखों को बार-बार न छुएं
छींकते वक्त टिशू का इस्तेमाल करें
बुखार, खांसी-जुकाम को हल्के में न लें
मोबाइल की स्क्रीन को साफ रखें