7 मार्च को मऊ के गोंठा में पार्टी की करेंगी महत्वपूर्ण बैठक
लखनऊ, 3 मार्च
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल 7 मार्च को मऊ के थानीदास स्थित बाबा थानीदास इंटर कॉलेज में राजर्षी छत्रपति शाहू जी महाराज पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगी एवं एक जनसभा को संबोधित करेंगी। यह पुस्तकालय अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की तरफ से संचालित होगी। पुस्तकालय के खुलने से क्षेत्र के युवाओं को ग्रामीण स्तर पर ही पढ़ने का बेहतर माहौल मिलेगा। इस अवसर पर महासभा के उपाध्यक्ष डॉ.एचएन पटेल भी रहेंगे।
पार्टी की बैठक:
पुस्तकालय का उद्घाटन करने के बाद अनुप्रिया पटेल गोंठा में पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक करेंगी। बैठक में प्रदेश सहित आजमगढ़ मंडल से संबंधित पार्टी संगठन की महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकती हैं। बैठक में अनुप्रिया पटेल व पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल के अलावा प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी, सांसद पकौड़ी लाल कोल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नील रतन पटेल के अलावा दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व विधायक तथा पार्टी के समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़िए: लोकसभा में 120 ओबीसी सांसद, लेकिन पिछड़ों के हक की आवाज हैं एकमात्र अनुप्रिया पटेल
यह भी पढ़िए: आजमगढ़ के पटेलों का कौन खेवनहार ?