यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
बलिया के बेल्थरारोड स्थित बैंक आफ बड़ौदा में सोमवार को आग लग गई। आग लगते ही बैंक में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही सीयर पुलिस चौकी के सिपाही भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस व बैंक कर्मचारियों की अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। घटना का कारण विद्युत शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
बेल्थरारोड स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में सोमवार की अपराह्न 4 बजे अचानक आग लग गई। आग लगते ही वहां भगदड़ मच गई। देखते ही देखते बैंक में धुआं भर गया। दम घुटने के चलते बैंक में मौजूद ग्राहकों के साथ कर्मचारी भी बैंक से बाहर निकल गए। बताया जा रहा है कि बैंक कर्मचारियों ने इस दौरान वहां मौजूद कैस को एक बक्से में रखकर सुरक्षित कर दिया था। सूचना के बाद सीयर पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार वहां सदल बल पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने बैंक कर्मचारियों संग मिलकर आग पर काबू करने का प्रयास शुरू कर दिया। इस दौरान बिजली की आपूर्ति भी बंद करा दी गई। बैंक के उपरी तल से पाइप लगाकर आग पर पानी फेंकने का कार्य शुरू कर दिया। उनके काफी प्रयास के बाद आग पर काबू किया जा सका। इस दौरान आग से बैंक के प्रिंटर आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गए। गनीमत यह रही कि समय से बैंक से सब बाहर निकल गए।जिससे इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बैंक कर्मचारियों के अनुसार आगलगी की इस घटना में बैंक को बहुत अधिक नुक्सान नहीं हुआ है। उन्होंने कैस को सुरक्षित बताया है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक कर्मचारी नुक्सान की समीक्षा कर रहे थे।
आग बुझाने के कार्य में सीयर पुलिस चौकी के सिपाहियों अनिस सोनकर, प्रदीप मद्धेशिया, विपुल यादव, जनार्दन चौधरी, अंकुर वर्मा प्रमुख योगदान दिया।