पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अखिल भारतीय पिछड़ा समाज महासंघ के पदाधिकारियों ने मुलाकात की
लखनऊ, 29 फरवरी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से शनिवार को अखिल भारतीय पिछड़ा समाज महासंघ के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इस अवसर पर भगवान बुद्ध समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष रक्षाराम मौर्य ने कहा कि समान भागीदारी के लिए जातीय जनगणना बहुत आवश्यक है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भगवान बुद्ध समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष रक्षाराम मौर्य ने कहा कि समाज में समान भागीदारी के लिए जातीय गणना बहुत आवश्यक है। इसके लिए संगठन द्वारा बलरामपुर के गैसड़ी बाजार में एक विशाल सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़िए: नरेश उत्तम ने पूछा, “केशव जी, आपके रहते पिछड़ों को आरक्षण क्यों नहीं मिल रहा है?”
अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग समाज महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमण्डल ने अखिलेश यादव द्वारा जातीय जनगणना के लिए प्रतिबद्धता एवं सार्थक प्रयास किए जाने की प्रशंसा की और उसके लिए संगठन की तरफ से आभार प्रदर्शित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा भी थे।
यह भी पढ़िए: 85 को 50 में ही निपटाने की तैयारी, अधिक अंक लाने के बावजूद आरक्षित वर्ग में ही मिलेगी नौकरी













