यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
बेल्थरारोड में एक दिन पूर्व वैश्य एकता की हुंकार भरने वाले साहू समाज में ही विघटन का दौर शुरू हो गया है। अखिल भारतीय साहू समाज के स्थानीय कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक जहां कार्यकारिणी के रजिस्ट्रेशन पर सहमति व्यक्त की गई, वहीं तीन लोगों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी की गई।
बेल्थरारोड के राम प्रसाद साहू मैरिज हॉल पर अखिल भारतीय साहू समाज की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मत से कार्यकारिणी का रजिस्ट्रेशन कराने पर सहमत बनी। इसी के साथ इसका जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में कमेटी के सदस्यों नागेंद्र प्रसाद साहू, उपेंद्र कुमार साहू उर्फ मिंटू तथा कन्हैयालाल साहू अध्यापक द्वारा बिना लिखित इस्तीफा दिए एक दूसरी कमेटी का गठन करने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। सदस्यों का कहना था कि ऐसा कर उन्होंने कमेटी के विरोध का कार्य किया है। कमेटी द्वारा इस सम्बन्ध में सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि इन क्रियाकलापों को देखते हुए उनको कारण बताओं नोटिस जारी किया जाए। अगर उनके द्वारा संतोषजनक जवाब न दिया जाए तो उन्हें कार्यकारिणी से बर्खास्त किया जाए।
बैठक में अनिल कुमार साहू, राजाराम साहू, बिजेंद्र प्रसाद साहू, अच्छेलाल साहू, विंध्याचल प्रसाद साहू, जय नाथ प्रसाद साहू, डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद साहू, राधेश्याम साहू, सुनील कुमार साहू स्टेशन मास्टर, महेश प्रसाद साहू, शिवकुमार साहू, अरुण कुमार साहू, राममनोहर गांधी, पूर्व सभासद अनिल कुमार, धर्मनाथ साहू, ओम प्रकाश साहू, श्रीभगवान साहू, बिजेंदर साहू, सुधाकर गुप्ता, कांता मास्टर सहित कार्यकारिणी के सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ संरक्षक राम शंकर साहू व संचालन सूचना मंत्री अशोक कुमार साहू ने किया। अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद साहू ने बैठक में उपस्थित सभी कार्यकारी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।