यूपी 80 न्यूज़, सीतापुर/ लखनऊ
सीतापुर जनपद के राजा कॉलेज मैदान में हुई जनसभा में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में बसपा BSP के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद Akash Anand के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। उनके अलावा तीन प्रत्याशियों सहित 30 अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
शहर के राजा काॅलेज मैदान में रविवार को एक चुनावी जनसभा के दौरान बसपा के युवा नेता आकाश आनंद पर आरोप है कि उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया। उन्होंने यूपी की योगी सरकार की तुलना तालिबान से करते हुए कहा कि ये आतंकवादियों की सरकार है।
बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने कहा कि कुपोषण के शिकार बच्चों के सबसे ज्यादा केस उत्तर प्रदेश में आते हैं। बसपा नेता ने कहा कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो का डाटा कहता है, साढ़े 16 हजार से ज्यादा किडनैपिंग के केस दर्ज किए गए। यहां पर बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। हमारे छोटे बच्चे भूखे रह रहे हैं। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का हक नहीं है।
बहन-बेटियों पर हो रहा अत्याचार:
आकाश आनंद ने कहा कि जो सरकार अपनी बहन बेटियों पर अत्याचार होने दे, जो अपने बड़े बुजुर्गों को फ्री राशन के नाम पर जनता को गुलाम बनाकर रखें, ऐसी सरकार आतंकवादियों की होती है। ऐसी सरकार तालिबान और अफगानिस्तान में चलती है। उन्होंने कहा कि समय आ गया है बीजेपी सरकार को सत्ता से दूर भगाया जाए और बसपा सुप्रीमो मायावती को देश का प्रधानमंत्री बनाया जाए।