मिर्जापुर में आयोजित हुआ लोकतंत्र प्रहरी गौरव सम्मान समारोह
वाराणसी, 15 फरवरी
मिर्जापुर जनपद के जमालपुर क्षेत्र में शनिवार को आयोजित लोकतंत्र प्रहरी गौरव सम्मान समारोह में 50 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, 37 लोकतंत्र सेनानियों, साहित्यकारों, पत्रकारों सहित क्षेत्र के 137 लोगों को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हर साल होना चाहिए, ताकि समाज व देश में एक सकारात्मक संदेश पहुंचे। श्रीमती पटेल ने कहा कि देश की आजादी में लाखों लोगों ने अपने प्राण हंसते-हंसते दे दिया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में साहित्यकारों व पत्रकारों की भी अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि लोगों की विचारधारा अलग-अलग हो सकती है, लेकिन हमारा उद्देश्य एक है।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के प्रचारक रमेश ने किया। कार्यक्रम में शेरवां गांव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुरारी दास गुप्ता भी उपस्थित रहें। इस अवसर पर ऊर्जा राज्यंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि पूर्वजों के त्याग एवं बलिदान से आज देश सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंचा है।
यह भी पढ़िए: आरक्षण पर क्यों खामोश हैं बीजेपी के ओबीसी नेता ?
समारोह में चुनार विधायक अनुराग सिंह, राज्यसभा सांसद रामशकल, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा वर्मा, अपना दल एस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, बीजेपी के जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, बृजमोहन, हरिशंकर सिंह, सुरेंद्र सिंह पटेल, अमित सिंह पटेल, नागेश सिंह, दिनेश सिंह, रंगनाथ द्विवेदी, जयप्रकाश सिंह, सूर्यबली सिंह, नरसिंह चौहान, बैजनाथ प्रजापति इत्यादि उपस्थित रहें।
यह भी पढ़िए: 85 को 50 में ही निपटाने की तैयारी, अधिक अंक लाने के बावजूद आरक्षित वर्ग में ही मिलेगी नौकरी