अधिक कट-ऑफ के बावजूद ओबीसी, एससी-एसटी को आरक्षित वर्ग के तहत चयन के फैसले पर समाज में गहरी नाराजगी
प्रयागराज, 14 फरवरी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा अधिक कट ऑफ लाने के बावजूद ओबीसी, एससी-एसटी अभ्यर्थियों का चयन आरक्षित वर्ग के अंतर्गत करने के फैसले पर आरक्षित वर्ग के छात्रों में गहरी नाराजगी है। आरक्षित वर्ग के छात्रों ने सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.आरएस पटेल के नेतृत्व में शुक्रवार को आयोग का घेराव किया और जोरदार प्रदर्शन किया।
बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की परीक्षाओं में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया में किए गए बदलाव का विरोध तेज हो गया है। आयोग का घेराव के दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि आयोग ने अनारक्षित सीट की गलत व्याख्या करते हुए आरक्षित वर्ग को उसके अधिकार से वंचित कर दिया है।
यह भी पढ़िए: आरक्षण पर क्यों खामोश हैं बीजेपी के नेता ?
सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.आरएस पटेल ने चेतावनी दी कि यदि आयोग ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया तो राष्ट्रव्यापी आंदोलन होगा। छात्रों ने आयोग को ज्ञापन भी सौंपा।
इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव सुधीर सिंह पटेल, सरदार सेना युवा संघ के राष्ट्रीय सचिव आत्माराम पटेल, प्रयागराज मंडल प्रभारी मुन्ना पटेल, कौशांबी जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह पटेल, वाराणसी जिला महासचिव दिनेश पटेल सहित सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़िए: 85 को 50 में ही निपटाने की तैयारी, अधिक अंक लाने के बावजूद आरक्षित वर्ग में ही मिलेगी नौकरी