यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
यूपी के 16 राजकीय पॉलीटेक्निक और 31 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का संचालन अब निजी हाथों में होगा। निर्माणधीन इन संस्थानों की कमान पीपीपी मॉडल के तहत निजी संस्थानों को सौंप दी गई है। इसके लिए निविदा मांगी गई थी और आए आवेदनों में चयनित प्राइवेट फर्मों को सरकारी संस्थाएं आवंटित कर दी गई हैं।
अधिकाधिक छात्र-छात्राओं को रोजगारपरक कौशल केन्द्रित पाठ्यक्रमों से जोड़ने के लिए पॉलीटेक्निक और आईटीआई का संचालन पीपीपी मॉडल पर करने का निर्णय प्राविधिक शिक्षा विभाग ने लिया था। कई चरणों की प्रक्रिया के बाद प्रमुख सचिव एम देवराज ने निजी संस्थाओं को 16 राजकीय पॉलीटेक्निक और 31 आईटीआई के आवंटन के आदेश जारी किए हैं। राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में गोंण्डा, बहराईच, शाहजहांपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, बलरामपुर, बरेली, मऊ, आजमगढ़, बदायूं, रायबरेली, हाथरस, मिर्जापुर, बस्ती, बिजनौर और श्रावास्ती शामिल हैं। राजकीय आईटीआई संस्थान जो निजी फर्म संचालित करेंगी, उनमें श्रवास्तवी, कुशीनगर, संतकबीर नगर, एटा, बाराबंकी, कानुपर, आजमगढ़, मथुरा, मऊ, अयोध्या, रायबरेली, कासगंज, बांदा, चित्रकुट, फतेहपुर, बुलंदशहर,उन्नाव महराजगंज, शामली, फिरोजाबाद, हाथरस, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, भदोही, कौशाम्बी, आगरा और मिर्जापुर के संस्थान शामिल हैं। इनमें निजी फर्म एआईटीएमसी वेंचर्स लिमिटेड को सबसे ज्यादा तीन पॉलीटेक्निक और 14 आईटीआई समेत 17 संस्थान आवंटित किए गए हैं।
रामेश्वरम एजुकेशनल सोसायटी को महर्षि पंतजलि पॉलीटेक्निक करनैलगंज गोंडा,
राजकीय पॉलीटेक्निक सलोन रायबरेली,
एनडीआडीएस मैनजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को राजकीय महिला पॉलीटेक्निक सलारपुर बहराइच
राजकीयआईटीआई इकौना श्रावस्ती,
क्यू सिक्योरिटी सर्विसेज को गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक शाहजहांपुर,
पॉलीटेक्निक कायमगंज फर्रुखाबाद,
राजकीय आईटीआई महिला कसया कुशीनगर,
राजकीय आईटीआई मारहरा, एटा,
राजकीय आईटीआई सरेनी रायबरेली,
राजकीय आईटीआई पैलानी बांदा,
राजकीय आईटीआई साहाबाद हरदोई,
मां वैष्णवी शिक्षण एवं समाज कल्याण ट्रस्ट को
राजकीय पॉलीटेक्निक छिबरामऊ, कन्नौज
इन्दिरा गांधी कम्यूटर साक्षरता मिशन को राजकीय पॉलीटेक्निक गोपामऊ हरदोई,
राजकीय पॉलीटेक्निक फरीदपुर, बरेली,
राजकीय पॉलीटेक्निक बिल्सी बदायूं,
राजकीय पॉलीटेक्निक सिकन्दरामऊ, हाथरस ,
वेंचर स्किल इंडिया प्रा. लिमिटेड को राजकीय पॉलीटेक्निक घुघलपुर, बलरामपुर,
ऑल इंडिया चिल्ड्रेन केयर एण्ड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसायटी को राजकीय पॉलीटेक्निक घोसी, मऊ, राजकीय पॉलीटेक्निक फूलपुर पवई आजमगढ़, राजकीय आईटीआई घनघटा संतकबीर नगर,
एआईटीएमसी वेंचर्स लिमिटेड
को राजकीय महिला पॉलीटेक्निक सदर मिर्जापुर, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक बस्ती, राजकीय पॉलीटेक्निक धामपुर बिजनौर, राजकीय आईटीआई बरगढ़ चित्रकूट, राजकीय आईटीआई अमापुर कासगंज, राजकीय आईटीआई घोसी मऊ, राजकीय आईटीआई देवमई फतेहपुर, राजकीय आईटीआई सदर बस्ती, राजकीय आईटीआई खुर्जा बुलंदशहर, राजकीय आईटीआई फरेंदा महराजगंज, राजकीय आईटीआई थाना भवन 2 शामली, राजकीय आईटीआई सिरसागंज फिरोजाबाद, राजकीय आईटीआई चिलवनिया बस्ती, राजकीय आईटीआई सादाबाद हाथरस, राजकीय आईटीआई सहजनवां गोखरपुर, राजकीय आईटीआई चरथावल मुजफ्फर नगर, राजकीय आईटीआई संत रविदास नगर
एनआरडीएस मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को
राजकीय आईटीआई एकौना श्रीवास्ती, राजकीय आईटीआई रामनगर बाराबंकी, राजकीय आईटीआई शिवराजपुर बिल्हौर कानपुर,राजकीय आईटीआई मिल्कीपुर अयोध्या की कमान सौपी गई है।