जदयू-एलजेपी को बीजेपी ने 3 सीटें तो आरजेडी को कांग्रेस ने चार सीटें दी
नई दिल्ली, 24 जनवरी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बिहार की प्रमुख पार्टियां जनता दल यू व लोक जनशक्ति पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल भी जोर आजमाइश कर रही हैं। बिहार चुनाव से पहले ये तीनों प्रमुख पार्टियां दिल्ली में गठबंधन के तहत पहली बार अपना दमखम दिखा रही हैं। यूं कहें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव बिहार की इन प्रमुख पार्टियों का लिटमस टेस्ट है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में पूर्वांचली वोटर्स (यूपी-बिहार) को अपने पाले में करने के लिए बीजेपी ने बिहार की प्रमुख सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड को 2 सीटें और लोक जनशक्ति पार्टी को 1 सीट दी है। दूसरी ओर कांग्रेस ने दिल्ली फतह के लिए पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को चार सीटें दी है। अब देखना यह है कि दिल्ली की आबादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 60 लाख (कुल आबादी का 40 फीसदी से ज्यादा) से ज्यादा पूर्वांचली वोटर्स इस बार फिर से अरविंद केजरीवाल को सिंहासन तक पहुंचाते हैं अथवा कांग्रेस –आरजेडी गठबंधन को किंग मेकर बनाते हैं या फिर सत्ता से केजरीवाल को हटाकर बीजेपी, जदयू व एलजेपी के हाथों में इंद्रप्रस्थ की कुर्सी देते हैं।
जैसे –जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है दिल्ली का चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। चुनावी फतह के लिए राष्ट्रवाद, क्षेत्रवाद से लेकर लोकल मुद्दे भी जमकर उछाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़िए: जननायक कर्पूरी ठाकुर ने देश में पहली बार पिछड़ों, महिलाओं व गरीब सवर्णों के लिए आरक्षण लागू किया
जदयू के वरिष्ठ नेता भैया हरिशंकर पटेल कहते हैं कि जदयू पहले भी दिल्ली में चुनाव लड़ती रही है। हालांकि इस बार हम अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव मैदान में उतरे हैं। हम पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं और इस बार हम 100 परसेंट रिजल्ट देंगे।
यह भी पढ़िए: दिल्ली चुनाव 2020: बीजेपी से अकाली दल हटा तो जेडीयू और एलजेपी साथ आयें
आरजेडी के प्रत्याशी(कांग्रेस गठबंधन) :
बुराड़ी: प्रमोद त्यागी
किराड़ी : डॉ.मो. रियाजुद्दीन खान
उत्तम नगर : शक्ति कुमार बिश्नोई
पालम : निर्मल कुमार सिंह
जेडीयू (बीजेपी गठबंधन):
बुराड़ी : शैलेंद्र कुमार
संगम विहार: डॉ.एचसीएल गुप्ता
एलजेपी (बीजेपी गठबंधन) :
सीमापुरी : संतलाल चावरिया
यह भी पढ़िए: जनगणना 2021: बिहार के नेताओं से नसीहत लें यूपी के ओबीसी नेता













