यूपी80 न्यूज, बलिया
कर्नाटक के बेलगांव में 14 से 25 सितम्बर तक आयोजित सब जूनियर फुटबॉल चैम्पियनशिप में भाग लेकर अपने गृह जनपद पहुंची बलिया की 5 बेटियों का बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया। बिना किसी पर्याप्त सुविधा के नेशनल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाली इन बेटियों की हर कोई सराहना कर रहा है।
कर्नाटक के बेलगांव में 14 से 25 सितम्बर तक आयोजित सब जूनियर बालिका फुटबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप में तीसरे नंबर पर रही उप्र की टीम में प्रतिभाग करने वाली बेल्थरारोड (सोनाडीह) की बच्चियों सलोनी शर्मा, सोनम यादव, नेहा, सुधा, सलोनी राजभर का स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों ने मीडिया से अपने खेल के अनुभव साझा किए।
फुटबॉल चैम्पियनशिप में भाग लेकर बेल्थरारोड पहुंची सोनम यादव ने बताया कि कोच प्रेमचंद यादव व मैनेजर रामप्रकाश यादव के निर्देशन में वे कड़ी मेहनत करती हैं। स्टेडियम न होने के चलते वे कम्पोजिट विद्यालय सोनाडीह के कैम्पस में ही प्रेक्टिस करती हैं। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में प्रांगण में पानी भरने के कारण उनकी तैयारियों पर काफी असर पड़ता है। कहा कि यदि एक मिनी स्टेडियम की व्यवस्था होती तो वह और भी बेहतर कर सकती हैं। बेलगांव में आयोजित फुटबॉल चैम्पियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनका पहला मुकाबला केरल से हुआ, जिसमें उन्होंने 1-0 से जीत हासिल की। इसके बाद हुए दूसरे मुकाबले में उन्होंने त्रिपुरा को 7-0 से पराजित किया। सेमीफाइनल मैच में उप्र की टीम कर्नाटक से 1-4 से हार गईं। इस प्रकार उन्हें तीसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। तीसरे स्थान पर रहने पर उप्र टीम को ईनाम की राशि के रूप में 20 हजार रुपए प्राप्त हुए। रेलवे स्टेशन पर बच्चियों का स्वागत करने वालों में सभासद प्रतिनिधि रमेश मद्देशिया, असलम राही, प्रेमचंद यादव, रामप्रकाश यादव, राजकेश्वर प्रसाद सहित अन्य लोग शामिल रहे।