यूपी80 न्यूज, पटना
बिहार में जातीय जनगणना फिर शुरू होगी। पटना हाईकोर्ट ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। कोर्ट ने जातीय जनगणना को सर्वे की तरह कराने की मंजूदी दी है। जल्द ही बिहार सरकार फिर से जातीय जनगणना शुरू करवाएगी।
हमारी सरकार के जाति आधारित सर्वे से प्रामाणिक, विश्वसनीय और वैज्ञानिक आँकड़े प्राप्त होंगे। इससे अतिपिछड़े, पिछड़े तथा सभी वर्गों के गरीबों को सर्वाधिक लाभ प्राप्त होगा। जातीय गणना आर्थिक न्याय की दिशा में बहुत बड़ा क्रांतिकारी कदम होगा।
हमारी माँग है कि केंद्र सरकार जातीय गणना… https://t.co/Nwurx50awU
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 1, 2023
पटना हाईकोर्ट ने 4 मई को जातीय जनगणना पर अंतरिम रोक लगा दी थी। उच्चतम न्यायालय ने 19 मई को तीसरी बार बिहार की जाति आधारित जनगणना के मामले को पटना हाईकोर्ट के पास भेजा था। कोर्ट में बिहार सरकार ने अपना पक्ष मजबूती से रखा था और आज पटना हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार के पक्ष में अपना फैसला सुनाया। बता दें कि देश का पहला राज्य बिहार होगा, जहां जातीय जनगणना होने जा रहा है।