जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाया गया विशेष अभियान
बलिया / लखनऊ, 10 जनवरी
उर्वरक की मिलावट को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में इस साल अब तक 178 उर्वरक के नमूने इकट्ठा किए जा चुके हैं एवं एक उर्वरक विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है।
बलिया जनपद के जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी ब्रजेश पटेल एवं भूमि संरक्षण अधिकारी संतोष यादव के संयुक्त तत्वाधान में जनपद के बांसडीह एवं बैरिया तहसील में उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी की गई एवं 15 उर्वरक की दुकानों से संदिग्ध नमूने लिएए गए। इसी तरह बलिया सदर एवं रसड़ा तहसील में जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानंदा एवं जिला उद्यान अधिकारी नेपाल राम के संयुक्त तत्वाधान में छापेमारी की गई एवं 5 नमूने लिए गए।
यह भी पढ़िए: बटाईदार किसानों को भी मिलेगा बीमा योजना का लाभ
इसी तरह एआर कोऑपरेटिव के द्वारा सिंकदरपुर एवं बेल्थरा रोड तहसील में छापेमारी की गई और 5 नमूने लिए गए। इस तरह जनपद में 25 उर्वरक की दुकानों से 25 संदिग्ध सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरेट्री में भेजे गए। इसके अलावा 5 उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया एवं 6 उर्वरक विक्रेता को चेतावनी जारी की गई।
यह भी पढ़िए: चुनार के जननायक बाबू शिव केदार सिंह नहीं रहें