यूपी80 न्यूज, मऊ
“ऐ साहब, पापा बहुत दारू पीते हैं,,,कृपया हमारे परिवार को बचा लीजिए। हमारे पास कुछ भी नहीं बचेगा।“ नीरज Neeraj नामक एक नन्हें बच्चे ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य Keshav Prasad Maurya से यह गुहार लगाई। नन्हें नीरज की गुहार पर उपमुख्यमंत्री बेहद भावुक हो गए। दरअसल उपमुख्यमंत्री रविवार को मऊ Mau जनपद के कोपागंज Kopaganj में एक जनसभा को संबोधित करने गए था। उसी दौरान नन्हें नीरज ने अपनी व्यथा बयां की।
नीरज नामक 8 वर्षीय बच्चे ने कहा कि उसके पिता बहुत दारू पीते हैं और पूरा घर-खेत सबकुछ बेच दिए हैं। बच्चे ने हाथ जोड़कर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि हमलोग बिस्कुट बेचकर घर का खर्चा चलाते हैं। उसने यह भी बताया कि पापा ने जबरदस्ती बहन की शादी कर दी। मां मनरेगा का काम करती है। अगर जमीन बिक जाएगी तो हमलोगों का जीवन कैसे चलेगा। हमलोग किराए के मकान में मऊ में रहते हैं।
डिप्टी सीएम श्री मौर्य ने नन्हें नीरज की व्यथा को गंभीरता से लेते हुए उसकी पूरी समस्या के बारे में जानकारी ली। डिप्टी सीएम ने नन्हें नीरज से पूछा कि उसके परिवार को नि:शुल्क राशन मिलता है कि नहीं? उन्होंने आवास, गैस कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन , शिक्षा आदि की भी जानकारी हासिल की, पारिवारिक स्थितियों का जायजा लिया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कहा कि वह इस बालक की पूरी मदद Help करें। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि इस बालक की हर सम्भव मदद की जाए और कृत कार्यवाही से अवगत भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि हर पीड़ित व्यक्ति की हम यथासंभव मदद करें।
पढ़ते रहिए www.up80.online चारागाह, चक मार्गों व तालाबों से हटाए जाएंगे अवैध कब्जे
पढ़ते रहिए www.up80.online रोटरी के 2500 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू