बिहार के बाद जेडीयू की यूपी इकाई ने भी की मांग
पटना/नई दिल्ली, 31 दिसंबर
जनता दल यूनाइटेड ने जातिगत आधार पर 2021 जनगणना कराने की मांग की है। पार्टी के कद्दावर नेता एवं बिहार सरकार में मंत्री श्याम रजक द्वारा तीन दिन पहले इस ज्वलंत मुद्दा को उठाने के बाद जेडीयू की उत्तर प्रदेश इकाई ने भी यह मांग उठायी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने कहा है कि यह जानना जरूरी है कि किसकी कितनी आबादी है। ताकि उसी हिसाब से केंद्र सरकार योजनाएं बनाए और उन वर्गों के जरूरतमंदों को फायदा मिल सके।
बता दें कि जनवरी 2019 में कर्पूरी ठाकुर जयंती के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना कराने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि एक बार जातिगत जनगणना हो जाने पर सारी स्थिति साफ हो जाएगी और उसी अनुसार आरक्षण का प्रावधान होगा।
यह भी पढ़िए: नीतीश कुमार एवं अनुप्रिया पटेल ने कहा,” पोर्न साइट्स एवं अश्लील सामग्री पर रोक लगे”
पिछले दिनों ‘वी द पीपल’ नामक संस्था द्वारा दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम में भी सामाजिक संगठनों ने जातिगत जनगणना का मामला उठाया था। इस कार्यक्रम में विभिन्न पार्टियों के पिछड़े वर्ग के सांसदों ने हिस्सा लिया था। संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदीप वर्मा का कहना है कि हमने आरक्षित वर्ग के सांसदों के संज्ञान में यह महत्वपूर्ण मुद्दा लाया है। संस्था के पदाधिकारी एवं शिक्षाविद् छत्रपाल सिंह गंगवार कहते हैं कि सही मायने में आरक्षण को लागू करने के लिए जातिगत जनगणना कराना बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़िए: केंद्रीय एवं नवोदय विद्यालयों में ओबीसी छात्राें को मिलेगा आरक्षण, मिली मंजूरी