यूपी80 न्यूज, बलिया
बलिया Ballia जनपद के बेल्थरारोड क्षेत्र के ग्राम सभा पड़री निवासी अब्दुल हाफिज सिद्दीकी Abdul Hafiz Siddiki पुत्र अब्दुल रहीम सिद्दीकी के सैनिक स्कूल Sainik School पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) व अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी AMU में चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर है। मशहूर शायर अरशद हिन्दुस्तानी ने गुरुवार को उसके घर पहुंच अब्दुल को सम्मानित किया।
बेल्थरारोड के पड़री निवासी अब्दुल रहीम सिद्दीकी के पुत्र अब्दुल हफीज सिद्दीकी ने सैनिक स्कूल व अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी दोनों के लिए क्वालीफाई कर क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन किया है। दो-दो जगह सलेक्शन के सम्बन्ध में अब्दुल हफीज ने बताया कि वह सैनिक स्कूल में अपना एडमिशन लेना पसंद करेंगे।
अब्दुल हफीज ने बताया कि सिकन्दरपुर स्थित ज्ञान कुंज एकेडमी से उसने कक्षा 6 की परीक्षा पास की। इस दौरान वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी व सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए तैयारी करते रहे। इस कार्य में उसके माता-पिता भी उसका हौसला अफजाई करते रहे। उसकी मेहनत का नतीजा यह रहा कि हफीज ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के साथ ही सैनिक स्कूल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। रिजल्ट घोषित होने पर घर वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
बच्चे की कामयाबी की बात सुनकर मशहूर शायर व कवि अरशद हिन्दुस्तानी भी उसके घर पहुंचे और बच्चे को स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर उसका हौसला अफजाई किया। हफीज की इस सफलता से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। हफीज ने बताया कि वह पढ़ाई पूरी होने पर एनडीए की तैयारी करेगा, क्योंकि उसके पिता की भी यही इच्छा है।