विपक्षी दलों पर मुकदमा व पूंजीपति मित्रों पर मेहरबानी कर रहे हैं पीएम मोदी: संजय सिंह
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
यदि उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिला तो हाउस टैक्स माफ होगा और वाटर टैक्स माफ होगा। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को यह घोषणा की।
पार्टी कार्यालय में रविवार को प्रेस वार्ता में संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 763 नगर निकायों में से 633 नगर निकायों में आम आदमी पार्टी अपने प्रभारी घोषित कर रही है। उन्होंने कहा कि नगर पालिकाओं में 164 प्रभारी, नगर पंचायत में 435 प्रभारी और नगर निगम में 34 प्रभारी बनाए जा रहे हैं। सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी सभी वर्गों में चेयरमैन पद, मेयर पद पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।
संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में जहां आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी विजयी होगा वहां हम हाउस टैक्स हाफ और वॉटर टैक्स माफ करेंगे। शहर की सफाई की उच्च व्यवस्था की जाएगी।
सांसद संजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से केंद्रीय जांच एजेंसियां असंवैधानिक कृतियों में लिप्त हैं उससे देश के लोकतंत्र, संवैधानिक संस्थाएं और न्याय व्यवस्था पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष के नेताओं पर लगातार निराधार मुकदमे करते जा रहे हैं। संजय सिंह ने कहा कि बंगाल में टीएमसी के ऊपर सीबीआई ने 26 मुकदमे किए हैं, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर 26 मुकदमे होते हैं, बिहार में आरजेडी के ऊपर 10 मुकदमे किए जाते हैं, आंध्र प्रदेश में 6 मुकदमे होते हैं, उत्तर प्रदेश में बीएसपी के ऊपर पांच मुकदमे होते हैं और समाजवादी पार्टी पर चार मुकदमे होते हैं, तमिलनाडु में एआईडीएमके के ऊपर 4 मुकदमें होते हैं, केरल में सीपीएम के ऊपर 4 मुकदमें होते हैं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी के ऊपर 4 मुकदमे होते हैं।
सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में सभी विपक्षी दलों पर मुकदमा करवा दिया लेकिन क्या आपने अपने गुजराती पूंजीपति मित्रों अडानी, मेहुल चौकसी, नीरव मोदी पर भी मुकदमा करवाया, जिन्होनें लाखों करोड़ का घोटाला किया, क्या उन पर भी आप जांच एजेंसी द्वारा जांच करवाएंगे?
चुनाव समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कुछ प्रमुख जिलों में चयनित प्रभारियों के नाम की जानकारी दी, जिनमें नगर पालिका परिषद फतेहपुर सीकरी से ओपी कुशवाहा प्रभारी जिला आगरा, मुबारकपुर से राजेश सिंह प्रभारी जिला आजमगढ़, नवाबगंज से वहीद अंसारी प्रभारी जिला बरेली, नगर पंचायत के लिए फतेहाबाद से राम नरेश बघेल प्रभारी जिला आगरा, गंज से नरेश चौधरी प्रभारी जिला अयोध्या, सलेमपुर से प्रभारी प्रेम प्रकाश यादव जिला देवरिया एवं नगर पंचायत एसेंबली में एत्मादपुर से वीरेंद्र सिंह प्रभारी जिला आगरा, महाराजपुर से मोहित शुक्ला प्रभारी कानपुर नगर, सरोजिनी नगर से परमात्मा गिरी प्रभारी लखनऊ शामिल है।