राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में बढ़ता जा रहा है कारवां: धनंजय पटेल
सोनभद्र, 1 दिसंबर
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में पार्टी ने एक और कीर्तिमान रचा है। भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दूद्धी सोनभद्र में सम्पन्न हुए छात्र संघ चुनाव में अपना दल एस के उम्मीदवारों ने बाजी मारी है।
अपना दल (एस) छात्र मंच की तरफ से खड़े किए गए उम्मीदवार राहुल कुमार ने उपाध्यक्ष पद, आसमा बानो ने पुस्तकालय मंत्री, ललन सिंह ने विज्ञान संकाय के तौर पर जीत हासिल की है।
अपना दल (एस) छात्र मंच के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष धनंजय पटेल का कहना है कि हमारी नेता अनुप्रिया पटेल जी के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश सचिव राहुल प्रताप, जिलाध्यक्ष छात्र मंच प्रदीप जायसवाल एवं प्रदेश महासचिव शुभम पटेल की मेहनत का यह फल है। महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी और छात्रावास की मांग को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए उचित कदम उठाया जाएगा।
यह भी पढ़िए: लोकसभा में 120 ओबीसी सांसद, लेकिन पिछड़ों के हक की आवाज हैं एकमात्र अनुप्रिया पटेल
प्राप्त मत:
राहुल कुमार (उपाध्यक्ष) :399 मत , प्रतिद्वंदी : 276 मत
ललन सिंह (विज्ञान संकाय): 43 मत, प्रतिद्वंदी: 19 मत
आसमा बानो (पुस्तकालय) :535 मत, प्रतिद्वंदी:307 मत
यह भी पढ़िए: आखिर अनुप्रिया पटेल ने ज्योतिबा फुले के लिए भारत रत्न की मांग क्यों की?